UP News: अलीगढ़ में रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
Aligarh Murder: अलीगढड में रेप के आरोपी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. मृतक पांच महीने की सजा काटने के बाद जमानत पर रिहा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पांच महीने की सजा काटने के बाद जमानत पर रिहा हुआ था. आरोपियों ने युवक की हत्या की और लाश को मेडिकल कॉलेज कॉलेज के बाहर स्कॉरपियों समेत छोड़ कर फरार हो गए. हत्या के इस सनसनीखेज मामले की जानकारी लगते पुलिस हरकत में आ गई. इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ की कोतवाली बन्नादेवी इलाके के जवाहर नगर में अज्ञात बदमाशों ने बलात्कार के मामले में 5 महीने जेल की सजा काटने के बाद जमानत पर रिहा चल रहे एक 22 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाश युवक को गोली मारने के बाद उसकी खून से लथपथ लाश को स्कॉर्पियो गाड़ी के अंदर रखकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के बाहर उसकी खून से लथपथ लाश को गाड़ी के अंदर छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गए.
बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
अज्ञात हमलावरों के द्वारा युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के अंदर पड़े युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने गोली लगने से घायल युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. तो वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों ने अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की टीम में गठित करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है.
क्षेत्राधिकारी द्वितीय आर.के. सिसोदिया ने बताया कि थाना बन्नादेवी का एक प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया. जहां 22 वर्षीय युवक समीर उर्फ सिद्धार्थ को कुछ अज्ञात लड़कों के द्वारा गोली मारने की घटना घटित हुई. गोली लगने से घायल युवक समीर को उपचार हेतु जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें रवाना की गई हैं.पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, भीषण गर्मी के बीच इस दिन से बंद होंगे स्कूल