Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रघुवीर पुरी में देर शाम दो पक्ष एक मंदिर की जमीन को लेकर आमने-सामने आ गए. इनमें से एक पक्ष जमीन पर गेट लगवा रहा था जिस पर दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष से आए एक युवक की पुलिस के सामने पिटाई भी कर दी गई. मौके पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ तमाम पुलिस फोर्स भी पहुंच गई. दोनों पक्ष में से एक पक्ष जाटव समाज से आता है और दूसरा हिंदूवादी संगठन के लोग हैं. मौके पर फ़िलहाल काम रुकवा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रघुवीर पुलिस चौकी के पास एक मंदिर की जमीन है जिस पर जाटव और हिंदूवादी संगठनों के लोगों के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा है. आज जब हिंदूवादी संगठन के लोग उस पर गेट लगवा रहे थे तो दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई. इस पर हिंदू पक्ष के लोगों ने एक युवक की पिटाई भी कर दी. उसके बाद आप नेता मोनिका थापर वहां जाटव पक्ष की तरफ से पहुंची तो हिंदूवादी संगठनों ने उनकी भी नहीं सुनी. वह तत्काल वहां से चली गई. उसके बाद मौके पर पहुंचे अपर सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर बहादुर सिंह दोनों ही पक्ष के लोगों को पुलिस चौकी ले आए और वहां काफी देर तक दोनों ही पक्ष के लोगों की बात सुनी.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
हिंदू पक्ष के लोगों का आरोप है कि एक हरि बाबा नाम का शख्स उस जमीन पर कब्जा करना चाहता है जिस वजह से वे उस पर गेट लगवा रहे हैं. पिटने वाले युवक ने बताया कि यह जाटव समाज की जगह 100 साल पहले से है. कुछ बीजेपी वाले लोग अपनी बता रहे हैं जबकि उन लोगों को मौका दिया था कि यह कागज दिखाएं. वाद विवाद पर यह उल्टी सीधी बात कर रहे हैं. इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट भी की है.
वहीं हिंदूवादी पक्ष के युवक हर्षद ने बताया कि रघुवीर पुलिस चौकी के बराबर में एक बगीची है जो हमारे पूर्वजों ने बनवा रखी है. जिसमें पुलिस चौकी भी उसी जमीन में है उसका किराया आज भी हमारे ट्रस्ट को आता है. इस जमीन में एक हरि बाबा गौतम नाम का व्यक्ति है जो असामाजिक तत्व हैं. भू माफिया है उसने कब्जा कर रखा है. टेंट का काम कर रखा रखा है. फ्लेक्स की मशीन भी लगा रखी है. उसने मंदिर पर कब्जा कर लिया. हमने आज गेट और दीवार लगवाने की व्यवस्था की जिससे कि वहां पर शराबी लोग ना आये. अपर सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि एक निर्माण को लेकर कुछ विवाद था, एक दीवार बनाई जा रही थी. रात में दीवार बनाए जाने को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी. दोनों पक्ष एसडीएम कोल के सामने अपना पक्ष रखें. जो सही हो वह बनाएं.
ये भी पढ़ें:-