Aligarh News: इलाज में देरी को लेकर AMU के छात्र और सीएमओ में हाथापाई, डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
Aligarh Police: रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार के बाद बाहर से आने वाले लोगों के सामने इलाज की समस्या पैदा हो रही है. मामले में दोनों ही तरफ से डॉक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात छात्र और सीएमओ के बीच विवाद के बाद रेजिडेंट डॉक्टर ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. इसके बाद इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गई है और वहां पहुंचने वाले लोगों के सामने इलाज के लिए समस्या पैदा हो रही है. आरोप है कि एएमयू का एक छात्र अपने किसी रिश्तेदार को दिखाने आया था, जिसमें किसी बात को लेकर उसका सीएमओ से विवाद हुआ और विवाद इतना बड़ा कि हाथापाई तक की नौबत आ गई.
सीएमओ के साथ इस तरह की घटना देख रेजिडेंट डॉक्टरों ने तत्काल कार्य बहिष्कार कर दिया और अभी तक कार्य बहिष्कार किए हुए हैं. जिससे बाहर से आने वाले लोगों के सामने इलाज की समस्या पैदा हो रही है. मामले में दोनों ही तरफ से डॉक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस पर एएमयू प्रशासन जांच कर रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के पास बने सीएमओ ऑफिस में सीएमओ डॉ नरेश शर्मा बैठे हुए थे. तभी वहां पर एएमयू का एक स्नातक का छात्र अपने तीन चार साथियों के साथ किसी संबंधित को आंख में परेशानी होने पर दिखाने आया. वहां छात्रों का देरी को लेकर सीएमओ के साथ वाद विवाद हुआ और विवाद इतना बड़ा के दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. मामले ने तूल पकड़ लिया. गुस्साए छात्रों ने अभद्रता करते हुए सीएमओ के साथ धक्का मुक्की कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग किया. सीएमओ के साथ इस घटना को देख रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया, जिससे आने वाले मरीजों के सामने भी इलाज के लिए समस्या पैदा हो गई.
मामले पर सीएमओ डॉ नरेश शर्मा ने बताया कि तीन स्टूडेंट हमारे पास आए, उनके किसी जानने वाले का फंगस एग्जामिनेशन होना था. उन्होंने खुद ही बताया कि दवा डालनी शुरू कर दी है, तो उसमें 40-45 मिनट का टाइम लगता है. उसके बाद वह बार-बार एग्जैक्ट टाइम बताने को कह रहे थे, तो मैंने उनको यही समझाया कि डॉक्टर शाम को जब आएंगे तो सबका एक साथ एग्जामिन करते हैं. इसी बात को लेकर वह और ज्यादा उत्तेजित हो गए और गाली गलौज करने लगे. थोड़ी देर बाद प्रॉक्टोरियल टीम आ गई और मैंने प्रॉक्टर साहब को भी इन्फॉर्म किया कि ऐसे तीन लड़के गाली गलौज कर रहे हैं. वह बाहर भी खड़े खड़े होकर गाली गलौज कर रहे थे तो प्रॉक्टर टीम आकर उनसे इंक्वायरी कर रही थी. इस पर उन छात्रों ने सिक्योरिटी वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हंगामा हुआ तो मैंने भी बीच-बचाव करने का कोशिश की किसी को ज्यादा चोट ना आ जाए. फिर थोड़ी देर में पुलिस भी आ गई.
यह भी पढ़ें:-
Watch: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा एलान, कहा- 'चुनाव लड़ेंगे तो केवल उन्नाव से, नहीं तो...'