Aligarh News: करोड़ों की लागत से बनी 'ठंडी सड़क' पर मंडराया चोरों का आतंक, सड़क के साइन बोर्ड हुए चोरी
UP News: अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई ठंडी सड़क पर अब चोरों का आतंक साफ तौर पर नजर आ रहा है. चोरों ने ठंडी सड़क को खूबसूरत बनाने के लिए लगाए गए साइन बोर्ड को चुरा लिया है.
Aligarh News: अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई ठंडी सड़क पर अब चोरों का आतंक साफ तौर पर नजर आ रहा है. चंद दिनों पहले बनकर तैयार हुई ठंडी सड़क अपनी खूबसूरती के लिए अलीगढ़ में नया कीर्तिमान लिख रही थी लेकिन अब ठंडी सड़क पर ग्रहण लग चुका है. यही कारण है धीरे-धीरे ठंडी सड़क की खूबसूरती को खत्म करने के लिए चोर सक्रिय हो चुके हैं, चोरों ने ठंडी सड़क को खूबसूरत बनाने के लिए लगाए गए लोहे के साइन बोर्ड और अन्य लाइटों को चुरा लिया है.
अलीगढ़ नगर निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगातार ऐतिहासिक कार्य शहरी इलाके में किये जा रहे हैं लेकिन अलीगढ़ शहर के लोग ही स्मार्ट सिटी कार्य के तहत होने वाले कामों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. करोड़ों रुपए की लागत से अलीगढ़ की मशहूर ठंडी सड़क को विकसित करने व स्मार्ट रोड बनाने का काम नगर निगम की टीम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया है, जिसमें बड़ी संख्या में करोड़ो रूपये की लागत भी आई और कई महीनो के बाद जाकर यह सड़क स्मार्ट हो पाई.
पुलिस बोली- शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई
अब इस सड़क पर लगे साइन बोर्ड की चोरी होनी शुरू हो गई है. बैठने की सीट से लेकर स्पीड लिमिट व पार्किंग के बोर्ड लगे हुए साइन बोर्ड इस सड़क पर लगाए गए हैं, लेकिन चोरों ने इस रोशनी से युक्त सड़क में अपनी सेंध लगाकर कई साइन बोर्ड को गायब कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि स्थानीय पुलिस से लेकर नगर निगम का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कार्यकारी संस्था भी इस बात से अनजान हैं.
सवाल यही उठता है कि आखिर करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई इस स्मार्ट सड़क पर चोरों के द्वारा साइन बोर्ड को चुरा लेने व उखाड़ लेने के मामले में जिम्मेदार कौन है.इस मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में क्या कार्रवाई होगी यह देखने वाली बात है. हालांकि इस मामले पर जब सिविल लाइन इंस्पेक्टर से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की तरफ से साइन बोर्ड या फिर अन्य किसी सामान की चोरी होने की शिकायत अभी तक नहीं मिली है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir News: राम मंदिर में एक महीने मिला 25 करोड़ रुपए का दान, जानिए कितना मिला सोना और चांदी का आभूषण