Aligarh Road Accident: अलीगढ़ में टैंकर ने धान से भरे टैक्ट्रर को मारी टक्कर, हादसे में बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
Road Accident: अलीगढ़ में एक टैंकर ने धान से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. जिसके बाद बेटे की मौत हो गई तो वहीं पिता गंभीर रूप से घायल है.
Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) में एक हादसे की खबर सामने आई है जहां एक टैंकर ने धान से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और वह दो टुकड़ों में बंट गया. साथ ही हादसे में बेटे की मौत हो गई है और पिता गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं रोड पर लंबा जाम लग गया जिसके बाद भारी तादाद में फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. यह घटना महुआ खेड़ा इलाके के NH-91 हवाई पट्टी के सामने की है.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, अलीगढ़ के हरदुआगंज इलाके के नगला दिलीप नगर गांव के रहने वाले पिता जयपाल सिंह और बेटा सुरेश धनीपुर मंडी में धान बेचने जा रहे थे. जैसे ही वह हवाई पट्टी के सामने पहुंचे तो सामने से अचानक एक गाय आ गई, जिससे कि उन्होंने ब्रेक लगाए. पीछे से तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर सवार बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई और पिता की हालत गंभीर है जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर RSS नेता ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज, तलाश जारी
परिजनों ने शव रोड पर रखकर किया हंगामा
घटना के बाद परिजनों ने शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस द्वारा शव ले जा रही गाड़ी के आगे भी परिजन लटक गए. मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई. सीओ शिव कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें धान लेकर जयपाल सिंह और उसका लड़का सुरेश धनीपुर मंडी आ रहे थे. पीछे से टैंकर ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. सुरेश की मौत हो गई है और जयपाल सिंह का इलाज चल रहा है.टैंकर मौके पर पकड़ लिया गया है.शांति व्यवस्था कायम है.
यह भी पढ़ें:- UP BEd 2022 Counselling: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से होंगे शुरू, इन बातों का रखें ध्यान