Aligarh News: अलीगढ़ में करंट लगने से देवर-भाभी की मौत, नाराज ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे, एसपी ने दिया कार्रवाई आश्वासन
UP News: अलीगढ़ में करंट लगने से देवर भाभी की मौत हो गई. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. वहीं प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
![Aligarh News: अलीगढ़ में करंट लगने से देवर-भाभी की मौत, नाराज ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे, एसपी ने दिया कार्रवाई आश्वासन Aligarh news Two people died due to electric shock in police registered case ann Aligarh News: अलीगढ़ में करंट लगने से देवर-भाभी की मौत, नाराज ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे, एसपी ने दिया कार्रवाई आश्वासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/c6e828dcb8ac39eeaf7b26985946d0041715323764476898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: अलीगढ़ में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर के रख दिया है. एक महिला खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इस दौरान खेत मालिक द्वारा आवारा पशुओं को रोकने के लिए लगाए गए करंट के तार की चपेट में आने से महिला मौत हो गई. महिला को परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला तब महिला का देवर उसके बच्चे आसपास खोजने के लिए निकले तो देखा की महिला के कुछ कपड़े करंट के तार में लटके हुए नजर आए जिनको महिला के देवर ने निकालने का प्रयास किया तो महिला का देवर भी करंट की चपेट में आ गया.जिसकी हालत गंभीर होने पर महिला के देवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
बताया गया कि अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के कोछोड़ गांव में रहने वाले वेद प्रकाश की 36 वर्षीय पत्नी नीतू पास के ही गांव गजनीपुर से सटे हुए खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. तभी अचानक खेत की रखवाली के लिए लगाए गए करंट के तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब महिला घर नहीं पहुंची तो महिला के बच्चों ने यह बात अपने चाचा धर्मेंद्र को बताई. जिस पर धर्मेंद्र अपनी भाभी को खोजते हुए गजनीपुर गांव के खेतों के नजदीक पहुंचा तो अपनी भाभी की साड़ी खेत के किनारे लगे हुए तारों में लटकी हुई दिखाई दी. जिस पर धर्मेंद्र ने साड़ी को खींचने का प्रयास जिस पर धमेंद्र भी करंट की चपेट में आ गया. अस्पताल डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया.
एसपी सिटी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
दो लोगों की करंट से मौत की खबर आसपास के गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. हर कोई इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर दौड़ गया. पारिवारिजनों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने बाईपास कमालपुर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. परिजनों के साथ ग्रामीणों का कई घंटे तक चले इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्ते में आ गया. आनन-फानन में आसपास के थानों की पुलिस को बुलाया गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए परिवारिजनों को 50 लख रुपए नगद और एक नौकरी की मांग की. एसपी सिटी ने प्रदर्शकारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.पूरे मामले में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर गजनीपुर निवासी खेत मालिक राजवीर, पुत्र सोनू और मोनू पर गैर इरादतन हत्या के आरोप लगे है, जिनके खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)