Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके बाद नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बारिश में नगर निगम, गांधी पार्क शेल्टर होम, महानगर के जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसी के साथ भारी बारिश के फोरकास्ट को देखते हुए नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम अलीगढ़ को अलर्ट करते हुए अधीनस्थों के लिए एडवाइजरी जारी की है. 


इसी के साथ उन्होंने अधिकारी को रामघाट रोड, अचल सरोवर, दीवानी कचहरी तस्वीर महल से घंटाघर टेलीफोन एक्सचेंज आदि स्थानों पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए खोदे गए गड्ढों को बंद करने, निर्माणाधीन स्थल पर बैरिकेड्स लगाए जाने के साथ-साथ निर्माणाधीन स्थलों पर पब्लिक को अवेयर करने के लिए पब्लिक से संवाद करने की हिदायत दी. 


क्या है पूरा मामला? 
बता दें कि लगातार हो रही बारिश और 25 सितबर तक बारिश के फोरकास्ट को देखते हुए गुरुवार को नगर आयुक्त ने भीगते हुए दीवानी कचहरी, तस्वीर महल स्टेशन रोड, तस्वीर महल रामघाट रोड, किशनपुर पर जलभराव का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए सभी कलस्टर प्रभारी, जोनल अधिकारी को अपने-अपने आवंटित वार्ड और सर्किल में तैनात रहने और सीयूजी नंबर एक्टिव रखने के साथ-साथ नगर निगम के गांधी पार्क शेल्टर होम को राहत शिविर के रूप में परिवर्तित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: सीएम योगी से चर्चा... अखिलेश के खिलाफ मोर्चा! अब डिप्टी सीएम ने माना मित्र, क्या BJP के साथ जाएंगे ओपी राजभर?


नगर आयुक्त ने दी ये हिदायत
नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाज़ा और प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार को जलभराव वाले स्थल, पम्पिंग स्टेशन, जलभराव एरिया का निरीक्षण कर वहां पर सभी 14 मोबाइल अतिरिक्त पंप सेट लगाने के साथ-साथ नालों और उन पर लगी जालियों की सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करने की हिदायत दी. नगर आयुक्त ने बताया कि भारी बारिश में जल निकासी के लिए नगर निगम द्वारा पूर्ण प्रयास किये जा रहे है. मैंने ख़ुद बारिश में जल भराव की स्थिति को देखा है. अलीगढ़ की जल निकासी, ड्रेनेज सिस्टम को आधुनिक टेक्निक के आधार पर प्रभावी बनाने का मेरा प्रयास रहेगा.


यह भी पढ़ें:- UP Monsoon Session: आज यूपी विधानसभा में महिलाओं के लिए खास दिन, जानिए- किस पार्टी की कितनी हैं विधायक, क्या हैं बड़े मुद्दे