Aligarh: अलीगढ़ में संदिग्ध हालत में पड़ा महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया ये आरोप
UP News: यूपी के अलीगढ़ में पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की उसके घर में बॉडी पड़ी मिली है. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) में घर में संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद सनसनी फैली हुई है. दरअसल, अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की उसके घर में बॉडी पड़ी मिली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिवार के लोग जहां हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पुलिस महिला की मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी में अंबेडकर वाली गली में रहने वाला राजेश कुमार फैक्ट्री में काम करता है. उसकी शादी शालू देवी के साथ हुई थी. उनके एक बेटा युवराज भी है. राजेश किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने साले और अन्य लोगों के साथ दिल्ली गया हुआ था. रात में राजेश की पत्नी शालू, बेटा युवराज, ननद नीशू और घर के अन्य लोग थे. पड़ोस में गणेश मूर्ति के विसर्जन के कार्यक्रम को देखने के बाद वह रात में करीब 11:00 बजे आकर सो गए. मृतका की ननद नीशू उसी के साथ ही सो रही थी.
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
अचानक नीशू ने कुछ आहट देखी तो किसी शख्स ने टॉर्च जलाई और अलमारी भी खोली. उसके बाद जब नीशू उठी तो वह वहां से फरार हो गया. उसके बाद परिवार के अन्य लोग जाग गए. उन्होंने देखा कि शालू बेसुध चारपाई पर पड़ी है. वह लोग शालू को अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसके शरीर पर चोट के निशान थे, गले पर दुपट्टा भी पढ़ा हुआ था. मृतका के बेटे युवराज ने बताया कि छोटे चाचा नीचे आए और छुप गए. सब लोग सो रहे थे उसी दौरान उन्होंने मम्मी को मारा और चले गए.
मृतका के पति राजेश ने बताया कि मैं दिल्ली गया था और मुझे फोन पर इसकी सूचना मिली कि पत्नी की गंभीर हालात है. उसके सिर पर चोट के निशान हैं. यह मर्डर का केस लग रहा है किसी ने उसका मर्डर किया है. सीओ अशोक कुमार ने बताया कि मोहल्ला नगला मसानी थाना दिल्ली गेट मे सूचना प्राप्त हुई कि महिला की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवारजनों द्वारा दी गई तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Amethi News: अमेठी में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, बेटी से कहा- तुम्हारी मम्मी का सिर काट डाला