Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) के एक गांव में ग्राम प्रधान द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कैमरा तोड़ने की लाइव घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आनन-फानन में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव के कई युवक है जो कैमरा तोड़ने में शामिल हैं. गांव में अपराध रोकने के लिए ग्राम प्रधान ने मुख्य मार्ग पर 4 कैमरे लगवाए थे. दरअसल, यह घटना हरदुआगंज थाना इलाके के सिकंदरपुर मछुआ गांव की घटना है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि धनीपुर ब्लॉक के सिकंदरपुर मछुआ गांव की कल्पना सिंह ग्राम प्रधान हैं, पिछले साल गांव में अपराध रोकने के लिए कल्पना सिंह ने गांव के मुख्य मार्गों पर 4 सीसीटीवी कैमरे सरकारी खर्चे से लगवाए गए थे, जिससे कि गांव में किसी भी तरीके की कोई अपराधिक घटना ना हो पाए. आरोप है कि देर रात गांव के ही हिमांशु ने 2 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए हैं और कैमरा मैं यूज होने वाली बायर को चोरी कर लिया. कैमरा तोड़ते हुए की लाइव घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, प्रधान के पति बंटी सिंह की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में ले लिया है, जहां लगातार पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रधान पति का कहना है कि कैमरा तोड़ने में गांव के अन्य युवक भी शामिल हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ भी नहीं कर रही है और चोरी गया बायर भी उन्हीं के घर पर रखा हुआ है. प्रधान पति का आरोप यह भी है कि यह लोग अपराधी किस्म के हैं, अपराध करने में कैमरा अंकुश बन रहे थे जिसके चलते कैमरों को तोड़ा गया है. हालांकि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र भी चलाया जा रहा है. इसी ऑपरेशन के तहत शहर और देहात के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, यानी इन अपराधियों ने एसएसपी के ऑपरेशन त्रिनेत्र को खुली चुनौती दी है. क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हरदुआगंज थाना इलाके के गांव सिकंदरपुर माछुआ में कैमरा चोरी और कैमरा तोड़ने की शिकायत ग्राम प्रधान पति द्वारा दी गई है. तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस ने तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:-
Bareilly News: खुले आसमान के नीचे रोते रहे मासूम बच्चे और महिलाएं, 56 घरों पर चला BDA का बुलडोजर
Saharanpur News: हाथ जोड़कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला-साहब अब सुधरना चाहता हूं लेकिन...