Aligarh Crime News: अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मौजुआका में एक युवक को बेरहमी से पेड़ से बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो 26 जुलाई का है. वीडियो में महिला और पुरुष, युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें एक की गिरफ्तारी हो गई है बाकी अन्य लोग फरार हैं.


क्या है पूरा मामला ?
युवक को पीटने के मामले में थाना टप्पल में युवक की भाभी ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित युवक की भाभी प्रीति देवी की तरफ से दर्ज कराई गई तहरीर में कहा गया है कि 26 जुलाई की शाम करीब 3 बजे उसका देवर सोनू एक घर से दूसरे घर की तरफ आ रहा था. तभी रास्ते में मोहल्ले के ही भीमा के घर के पास जब वह आया तभी भीमा, जयशंकर, दिनेश, वीरेंद्र, कपिल, नरेंद्र, अनीता, नीलम ने सोनू को पकड़ लिया और उसे  गालियां देने लगे. जब सोनू ने उसको मना किया तो उसके बाद इन लोगों ने सोनू को लात-घूसों और डंडों से बुरी तरह मारा और जबरन पकड़कर अंदर ले गए. उसके बाद पेड़ से बांधकर लोहे की रॉड, लात घूंसों से बुरी तरह पिटाई की. 


पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
सोनू के शोर मचाने पर जब ये लोग वहां से भाग गए. सोनू की हालत काफी खराब थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवक सोनू की भाभी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि 26 जुलाई को थाना टप्पल क्षेत्र के गांव मौजूआका से सूचना मिली कि गांव के एक शख्स सोनू को गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की है. पीड़ित व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है. मामला दर्ज किया जा चुका है. गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है. जिनमें से 1 को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics News: स्वामी प्रसाद मौर्य का ओपी राजभर पर बड़ा हमला, कहा- एक सीट नहीं जिता पाए, सिर्फ बयानों के हैं वीर


सपा के बिखर रहे गठबंधन को मिला पल्लवी पटेल का सहारा, लोकसभा चुनाव के लिए किया बड़ा एलान