Aligarh News: अलीगढ़ में युवक ने मंदिर में मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
UP News: यूपी के अलीगढ़ में युवक द्वारा मंदिर में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है
Aligarh News: अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव रोहिणा सिंगपुर में ग्रामीण युवक द्वारा मंदिर में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. वहीं मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है, साथ ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी देते हुए ग्रामीण संतोष ने बताया कि आज सुबह जब ग्रामीण उठकर शौच करने के लिए जा रहे थे तो मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त पाया. वही ग्रामीणों ने मंदिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है साथ ही गांव में तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक पूर्व में अपराधी किस्म का रहा है और अब कुछ समय से पुलिस से बचाव के लिए वह पागल होने का ड्रामा करता है. वहीं फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा मंदिर में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत प्राप्त हुई थी. 2 दिन पूर्व भी ऐसी घटना एक गांव से सामने आई थी. ग्रामीणों ने उक्त युवक को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है साथ ही आरोपी युवक के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-