Aligarh News: अलीगढ़ में तीन दिन में दो लोगों की मौत होने से परिवार के साथ-साथ आसपास के इलाके में भी कोहराम मच गया है, जहां एक तरफ परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आसपास के घरों में भी मातम छा गया है. दरअसल, पिता की मौत के बाद घर में मौजूद रिश्तेदारों के लिए युवक खाना लेने गया हुआ था तभी रेलवे क्रॉसिंग के दौरान ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के बरौला क्षेत्र में पिता की मौत के बाद बाजार से खाना लेने गया एक युवक तरेलवे क्रासिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बरौला निवासी 24 वर्षीय सचिन के पिता का दो दिन पूर्व ही देहांत हुआ है. पिता की मौत के बाद घर में खाना नहीं बन रहा था और सचिन बाजार से खाना लेने के लिए गया था. जैसे ही खाना लेने के लिए सचिन घर से कुछ दूरी पर चला तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जहां पुलिस ने रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
तीन दिन में दो मौत से पसरा मातम
तीन दिन में लगातार दो लोगों की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र के लोग भयभीत नजर आ रहे हैं, लोगों के द्वारा अचानक हुई मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है लेकिन हकीकत यही है की पिता की चिता की आग ठंडी तक नहीं हुई तब तक सचिन भी मौत के आगोश में समा गया, इसके बाद क्षेत्रीय लोगों के द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव को मिला इस बड़े सियासी परिवार का साथ! अब यहां बदल सकता है सपा उम्मीदवार