UP Crime News: अलीगढ़ में 11 साल के लड़के से युवक ने की दरिंदगी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
UP News: अलीगढ़ में 11 साल के लड़के से दरिंदगी का मामला सामने आया है, जहां युवक जामुन खिलाने का लालच देकर उसे अपने साथ खेत पर ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया.
Aligarh News: अलीगढ़ के थाना चंडोस क्षेत्र से नाबालिग लड़के से दरिंदगी की मामला सामने आया है. आरोपी ने जामुन खिलाने का लालच देकर 11 वर्षीय नाबालिग लड़के को बाजरे के खेत में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. नाबालिग बेटे के साथ आरोपी द्वारा कुकर्म किए जाने के बाद पीड़ित मां अपने मासूम बेटे के साथ थाने पहुंची.
वहीं पुलिस ने तत्काल पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कुकर्म के शिकार हुए नाबालिग को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आरोपी की तलाश में जुट गई.
दरअसल पूरा मामला थाना चंडोस क्षेत्र के गांव का है. जहां एक आरोपी द्वारा जामुन खिलाने का लालच देकर एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म किए जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है. बेटे के साथ हुई वारदात के बाद पीड़ित मां आंखों में आंसू लिए अपने बेटे के साथ थाने पहुंची. पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए उसके बेटे को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी.
महिला ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित मां का आरोप है कि उसके बेटे के साथ हुई घटना 15 सितंबर रविवार सुबह करीब 9:00 बजे की है. जब वह अपने 11 वर्षीय नाबालिग बेटे के साथ गांव से दूर जंगलों में पशुओं के लिए चारा काटने के लिए गई थी. जब दोनों मां बेटे खेतों में चारा काट रहे थे. तो वहीं गांव का ही एक युवक फिरोज खान अपने के खेत में चारा काट रहा था. इस दौरान फिरोज खान उसके बेटे के पास पहुंचा और उसको जामुन खिलाने का लालच देकर अपने साथ बहला फुसला कर ले गया.
आरोप है कि कुछ देर बाद उसको उसके बेटे के चीखने की आवाज सुनाई दी. बेटे के चीखने की आवाज सुनकर जब वह दौड़कर मौके पर पहुंची. तो देखा युवक फिरोज खान उसके बेटे के साथ बाजरे के खेत में ले जाकर जबरन कुकर्म कर रहा था. महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी. बेटे के साथ हुई घटना के बाद पीड़ित मां थाने पहुंची. महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की.
मयंक कुमार शर्मा सीओ गभाना ने बताया कि, नाबालिग युवक के साथ हुई कुकर्म की वारदात थाना चंडोस क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है. जहां एक नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म का मामला पुलिस की संज्ञान में आया है. जिस मामले में थाना चंडोस पर अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढें: Dragon In UP: ग्रेटर नोएडा के ऊंचा अमीरपुर गांव में अजगर का आतंक, नीलगाय के बच्चे को मारा