UP News: अलीगढ़ (Aligarh) पलवल (Palwal) हाईवे पर अनफिट वाहन चालकों और छोटी-बड़ी गाड़ियों के वाहन स्वामियों में भगदड़ मच गई. इसका कारण एआरटीओ (ARTO) और क्षेत्राधिकारी हिंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में गठित की गई टीमों के द्वारा अलीगढ़ पलवल हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान रहा. संभागीय परिवहन विभाग के तरफ से चलाए गए इस अभियान की भनक लगते ही अनफिट वाहन चालकों में भगदड़ मच गई. 


इस दौरान वाहनों की चेकिंग करते हुए क्षमता से ज्यादा ओवरलोडिंग मिलने पर करीब छह लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया. तो वहीं 18 वाहनों का चालान काटा गया. जबकि छह वाहनों को सीज करने के बाद कोतवाली खेर में खड़ा कराया गया.


कहां पर हुई कार्रवाई?
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर संभागीय परिवहन विभाग के द्वारा क्षेत्राधिकारी खैर हिंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई. इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा थाना टप्पल क्षेत्र सही कोतवाली खेर इलाके में अनफिट वाहन सहित छोटे बड़े वाहनों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.


Akhilesh Yadav on Bulldozer: अखिलेश यादव बोले- असली माफियाओं पर बुलडोजर नहीं चलाएगी योगी सरकार, लगाया ये बड़ा आरोप


क्या बोले एआरटीओ?
वाहन चेकिंग करने के दौरान एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा तहसील खैर क्षेत्र के थाना टप्पल में कोतवाली खैर थाना क्षेत्रों के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी खैर इंदु सिद्धार्थ भी मौजूद रही. अलीगढ़ पलवल हाईवे पर गुजर रहे अनफिट वाहन समेत क्षमता से ज्यादा ओवर लोडिंग करके ले जा रहे बड़े वाहनों को चेकिंग के लिए रोका गया था. उन्होंने वाहन चेकिंग करते हुए क्षमता से ज्यादा ओवरलोडिंग और अनफिट वाहन पाए जाने पर छह लाख रुपयों का वाहन स्वामियों पर जुर्माना लगाया गया है. जबकि 18 गाड़ियों का चालान किया गया है तो वहीं छह गाड़ियों को उनके द्वारा सीज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Ayodhya News: 'हिंदू योद्धा संगठन' के सात लोग गिरफ्तार, मस्जिदों के पास आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने का आरोप