Aligarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में घूमने गए एक व्यक्ति की रविवार सुबह आवारा कुत्तों के हमले के बाद मौत हो गई. मृतक व्यक्ति का नाम सफदर अली था और वह सुबह कैंपस के अंदर घूमने गया था. जिसके बाद कुछ आवारा कुत्तों ने सफदर अली पर हमला बोल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. तब घटना के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है.
अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रविवार सुबह 7:30 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी के अंदर एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. फील्ड यूनिट डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. मृतक की पहचान सफदर अली के रूप में हुई है जो कि थाना सिविल लाइन का रहने वाला है. दरअसल, शख्स अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में घूमने गया था, जिसके बाद आवारा कुत्तों ने शख्स पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले के बाद शख्स बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
आसपास के सीसीटीवी फुटेज जब देखे गए तो यह ज्ञात हुआ कि सुबह 6:30 बजे के आसपास यह घूम रहे थे तभी कुत्तों के एक समूह ने आकर हमला किया जिसकी वजह से यह नीचे गिर गए. 10-12 कुत्ते इन पर अटैक करते रहे. संभवत उससे उनकी मौत हो गई. फिर भी मृत्यु का कारण स्पष्ट जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है. वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:-