अलीगढ़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 26 ड्रामों में 5200 लीटर अवैध शराब वारामद, आरोपी गिरफ्तार
UP News: पुलिस और आबकारी टीम ने 26 प्लास्टिक के ड्रामों में 5200 लीटर अवैध अल्कोहल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है. बीते 1 साल पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था.
Aligarh News: अलीगढ़ में शराब माफिया आज भी मुस्तैद है. इस बात का अंदाजा अलीगढ़ में भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब से लगाया जा सकता है. जहां एक ओर अलीगढ़ में बीते एक वर्ष पहले ही अवैध नकली शराब की वजह से अलीगढ़ के 126 लोगों की मौत हो गई थी. कुछ वक्त तक ऐसा लगा था जैसे अलीगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म कर दिया होगा लेकिन आज पकड़ी गई शराब से अंदाजा लगाया जा सकता है, आज भी शराब माफियाओं की पकड़ मजबूत है और उनका काला धंधा भी तेजी से हर रोज फैल रहा है. हाल ही में की गई कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र का है. जहां आबकारी विभाग और अतरौली पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही ने शराब माफियाओं की कमर को तोड़कर रख दी है. इस कार्यवाही को लेकर काफी सवाल भी खड़े नजर आ रहे हैं. आखिर इतनी भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब कहां पहुंचाई जा रही थी और ये खेप किसके द्वारा अलीगढ़ की सीमा क्षेत्र में मंगाई गई. इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
कोतवाली अतरौली क्षेत्र के बुलंदशहर की ओर से अवंतीबाई चौराहा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर चेकिंग के दौरान एक छोटा ट्रक (टाटा को रोका तो ट्रक में 26 प्लास्टिक के ड्रम पाए गए, जिनमें लगभग 5200 लीटर अवैध अल्कोहल भरी हुई थी. ट्रक चालक, शदमन पुत्र जफर अली, निवासी 134 मिर्जापुर, टावर गंज, शाहजहांपुर, को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ थाना अतरौली में मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
विजयकांत शर्मा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया पुलिस और आबकारी टीम ने 26 प्लास्टिक के ड्रामों में 5200 लीटर अवैध अल्कोहल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की पूरी कोशिश में है कि इतनी भारी मात्रा में कौन नकली शराब बना रहा है. इसके पीछे किसका हाथ है.
यह भी पढ़ें- यूपी के DGP और सहारनपुर के SSP इलाहाबाद हाईकोर्ट में तलब, 27 जनवरी को पेशी, जानें पूरा मामला