Aligarh Murder News: यूपी के अलीगढ़ में पांच दोस्तों ने पहले शराब पी और फिर शराब के नशे में अपने दोस्त की हत्या कर उसकी लाश को जमीन में गाढ़ दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में  हड़कंप मच गया है. पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 


दिल को दहला देने वाली ये घटना अलीगढ़ के थाना बरला के गांव खरूपुरा की है जहां पाँच दोस्त अपने खेतों में धान की पौध लगाने के बहाने अपने दोस्त राजू को साथ ले गए थे. मृतक के बड़े भाई सोहनलाल ने बताया कि गांव के ही राजेंद्र और उसके चार दोस्त उसके राजू को खेतों पर मजदूरी के लिए ले गए थे. लेकिन देर रात तक राजू घर वापस नहीं लौटा. जिसके चलते परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी. 


हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया
परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने जब राजेंद्र से राजू के बारे में जानकारी ली.  जिसके बाद सारी बातों को खुलासा हो गया. परिजनों के दबाव बनाने पर पता चला क राजेंद्र ने कैसे रक्षपाल, अपने भतीजे सुरेश और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले तो शराब पी थी और फिर किसी बाद पर विवाद होने पर शराब का सेवन किया. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी और लाश को गड्ढे में दबा दिया. 


इसके बाद परिवार के लोगों ने राजेंद्र समेत तीन आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. हालांकि हंगामे का फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया.जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार सुबह दतावली गांव के लोगों ने ईट भट्टे के पास गहरे गड्ढे में लाश दिखाई दी. जिसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने कहा कि 22 जुलाई की सुबह थाना बरला क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


Greater Noida: स्कूल का बिजली बिल नहीं जमा होने पर HPCL ने काटा कनेक्शन, भीषण गर्मी में पढ़ने को मजबूर बच्चे