अलीगढ़: 17 लाख की टप्पेबाजी के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार, नोएडा के व्यापारी को बनाया था शिकार
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने टप्पेबाजी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों भाइयों ने मिलकर नोएडा के व्यापारी को 17 लाख रुपये की चपत लगाई थी.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां 17 लाख रुपये की टप्पेबाजी के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है. दोनों बदमाश टप्पेबाजी में माहिर थे, उन्होंने नोएडा के एक व्यापारी को अपनी शिकार बनाया और लाखों का सामान हड़प लिया.
पूरा मामला अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र का है जहां दस दिन पहले विकास स्वीट्स के नाम पर लाखों रुपये के केसर और चांदी के वर्क की ठगी की गई. सीओ डॉ. केजी सिंह के मुताबिक 15 जुलाई को विकास स्वीट्स फर्म का फर्जी नाम लेकर सगे भाई शिव शंकर गौतम व शिवम निवासी गुन्नौर जिला संभल ने नोएडा की जगन्नाथ जी स्टर्लिंग प्रोडक्ट के यहां फोन किया और विकास स्वीट्स के नाम पर 4.850 किलो केसर और चांदी के वर्क की 1000 पैकेट का ऑर्डर दिया.
पल्लवी पटेल का सीएम योगी के खिलाफ दिखा नरम रुख, केशव प्रसाद मौर्य और अनुप्रिया की बढ़ी टेंशन
नोएडा की फर्म से लाखों रुपये की ठगी
इस सामान की कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई गई. दोनों ने कहा कि पैसे माल की डिलीवर होने पर दे दिए जाएंगे. जिसके बाद नोएडा की कंपनी ने अलीगढ़ में माल भेज दिया. इसी बीच अभियुक्तों ने डिलीवरी देने वाले को फोन किया कि विकास स्वीट्स की दुकान के बाहर पानी भरा हुआ है. इसलिए माल को समृद्धि टाउनशिप के पास भेज दो. इसके बाद दोनों आरोपी डिलीवरी वाले से सारा सामान लेकर फरार हो गए.
इस मामले में कंपनी के मालिक अमित कुमार सिंघल ने मडराक थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों भाई टप्पेबाजी करने में महारत हासिल कर चुके हैं. उनकी क्राइम हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है. इससे पहले भी उनके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया जा चुका है.
क्षेत्राधिकारी डॉ. केजी सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चार किलो केसर और 600 पैकेट चांदी का वर्क बरामद हुआ है. आरोपी सारे सामान को बेचने की फिराक में थे. बरामद माल की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है. इनके पास से एक महिंद्रा एसयूवी कार भी बरामद हुई है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.