अलीगढ़ में गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार, 6 क्विंटल से ज्यादा गौमांस बरामद
UP News: अलीगढ़ में पुलिस और गोमांस की तस्करी करने वालों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने 6 क्विंटल से ज्यादा गौमांस के साथ गिरफ्तार किया है.
Aligarh News: अलीगढ़ में चेकिंग के दौरान गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. बताता जाता है अलीगढ़ की थाना जवां पुलिस दाउपुर जाने वाले नहर पटरी के पास, बरौला पुल पर चेकिंग अभियान चला रही थी. पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि अवैध गतिविधियों में शामिल कुछ संदिग्ध लोग इस इलाके से गुजर सकते हैं. तभी एक तेज रफ्तार कार ग्राम रिगसपुरी की दिशा से आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसे नजरअंदाज करते हुए पुलिस को तुरंत शक हुआ और उन्होंने कार का पीछा शुरू कर दिया. कार काफी तेज गति से चल रही थी, तभी कार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
कार की टक्कर के तुरंत बाद, कार से तीन लोग निकले और जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भागते हुए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी का नाम औरंगजेब पुत्र आबिद है, जो लालबाग कुरैसियान मोहल्ला, कस्बा हसनपुर, थाना कोतवाली हसनपुर, जनपद अमरोहा का निवासी है.
औरंगजेब ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेर लिया. वहीं, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली, तो उसमें से भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ. जांच में पता चला कि यह गोमांस था, जिसकी मात्रा करीब 6.5 क्विंटल थी. इस घटना ने इलाके में अवैध तस्करी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा किया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू
पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है. इसके अलावा, कार और बरामद मांस को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मांस कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था. घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया. इस घटना ने इलाके में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की आवश्यकता को उजागर किया है. क्षेत्रीय लोगों ने भी इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी औरंगजेब पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. वहीं, फरार आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
क्या कहते है एसपी सिटी
पूरे मामले पर एसपी सिटी मृगांग शेखर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, पुलिस की गौ तश्करों के साथ मुठभेड़ हुई थी. एक आरोपी को एक कार के साथ मौजूद गौमांस अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है ,आरोपी को जेल भेज दिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मायावती ने विधानसभा सत्र के बीच कर दी ये अपील, महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार