अलीगढ़, एबीपी गंगा। सिविल लाइन क्षेत्र में डॉक्टर पर हमले के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अकरम है, पुलिस ने उसके साथी को भी अपनी गिरफ्त में लिया है. बतादें कि अकरम के साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.


क्या है मामला?
दरअसल, 13 मई को हमदर्द नगर में डॉक्टर एस यू खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ स्कूटी से कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में खान की स्कूटी की एक बदमाश के ऑटो रिक्शा से टक्कर हो गई. वाहनों के टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर और उनके बेटे से मारपीट की. बदमाश ने उनके ऊपर फायरिंग भी की, जिसमें डॉक्टर और उनका बेटा घायल हो गया था। इस घटना के बाद भी अकरम ने अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर के घर पथराव किया था. इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने अकरम पर पांच हजार रुपये का इनाम रख दिया था जिसके बाद उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अकरम के अलावा उसके साथी आंसू को भी गिरफ्त में लिया है.


अलीगढ़ के एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.