UP Crime News: अलीगढ़ (Aligarh) में खुद को एसडीएम (ADM) बताकर सिफारिश करना आरोपी को भारी पड़ गया. पुलिस ने तहसील दिवस के दिन फर्जी एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एसडीएम बनकर असली एसडीएम से जमीन के नाप कराने की सिफारिश कर रहा था. शक होने पर एसडीएम मोहम्मद अमान ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस (UP Police) ने हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी. बताया गया है कि नकली एसडीएम पिछले कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा था. फर्जीवाड़े का मामला खैर थाना (Khair Thana) इलाके के तहसील का है.


एसडीएम बताकर सिफारिश करना पड़ा भारी
पुलिस ने फर्जी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. एसडीएम मोहम्मद अमान ने बताया कि एक व्यक्ति एसडीएम बन कर तहसील में आया था. शक होने पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए आरोपी से जब पूछताछ हुई तो आरोपी का भंडा फूट गया. नकली एसडीएम पर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेशित कर दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूतछात कर और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.


असली एसडीएम ने किया फर्जीवाडे़ का खुलासा
क्षेत्राधिकारी खैर राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहसील दिवस पर एक युवक ने खुद को एसडीएम बताकर शिकायत दर्ज कराई थी. शक होने पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. आरोपी की पहचान नंदकिशोर शर्मा पुत्र देवेंद्र प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है. नकली एसडीएम नंदकिशोर शर्मा पिसावा थाना इलाके के बजेड़ा गांव का रहनेवाला है. राजीव कुमार द्विवेदी ने कहा कि आरोपी एसडीएम बनकर बहनोई की जमीन नापने की सिफारिश करने के लिए तहसील दिवस पर आया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


Lok Sabha Election 2024: 'देश की संपत्तियों को बेचने के अलावा कोई काम दिखाई नहीं देता', सपा नेता ने BJP पर बोला हमला