अलीगढ़ पुलिस ने बच्चा चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, 16 गिरफ्तार
अलीगढ़ में पुलिस को बच्चा चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. पुलिस ने अभियान चलाकर इस गैंग का पर्दाफाश किया.
![अलीगढ़ पुलिस ने बच्चा चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, 16 गिरफ्तार Aligarh Police busted child thief Gang and arrested 16 accused Aligarh Uttar Pradesh ann अलीगढ़ पुलिस ने बच्चा चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, 16 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/622e8c82128d8820bd5d5d2f67b81541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Police caught Child Thief Gang: अलीगढ़ पुलिस ने बच्चों को चोरी कर बेचने के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है जो गाजियाबाद व अलीगढ़ से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे चुराकर संभ्रांत घरों में जिनके बच्चे नहीं होते थे उनको बेच दिया करते थे. पुलिस ने मामले में उन लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिन लोगों ने इन बदमाशों से बच्चे खरीदे थे. पुलिस ने कुछ मासूम बच्चों को भी बरामद किया है. सूचना सुनकर वह परिवार भी थाने पहुंच गए जिनके बच्चे चोरी हुए थे. पुलिस अभी इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी कर रही है. पुलिस ने 16 बेचने व खरीदने व मध्यस्थता करने वाले अपराधियों को हिरासत में लिया है, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं व 5 बच्चे भी बरामद किए हैं. बरामद बच्चों में गाजियाबाद के दो व अलीगढ़ के तीन बच्चे हैं.
ऑपरेशन खुशी चलाया गया
दरअसल, अलीगढ़ में पिछले कुछ महीनों में सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे चोरी होने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी. यह परिवार वह लोग थे जो कूड़ा बीनने, नट जाति के या इसी तरह के अन्य लोग थे. इन लोगों के बच्चे लगातार गायब हो रहे थे. बच्चा चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी, जिसके बाद एसएसपी अलीगढ़ ने ऑपरेशन खुशी अभियान चलाया, जिसमें पुलिस की कुछ टीम इस मामले के खुलासे के लिए लगाई गई थीं. आज थाना महुआ खेड़ा पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का पर्दाफाश किया है और कुछ बच्चा चोरों को गिरफ्तार किया है. यह लोग बच्चा चुराकर जिनके बच्चे नहीं होते थे, उन परिवारों में इन मासूमों को बेच दिया करते थे. इसके एवज में 50000 से कई लाख रुपये तक की रकम ली जाती थी. पुलिस ने इन बदमाशों की निशानदेही पर कुछ बच्चों को भी बरामद किया है व बच्चा खरीदने वाले कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे नेटवर्क के बारे में और जानकारी कर रही है.
"#Aligarh-Smiles on the faces of Mothers of Toddlers..😊
— Kalanidhi Naithani (I.P.S) (@ipsnaithani) July 26, 2021
6 Infants recovered in an overnight #Operation_khushi -
An Interdistrict gang (Child stealing&Trafficking) busted-16 Arrested.
Children were stolen from districts incl Ghaziabad & Aligarh.."
-Kalanidhi Naithani SSP Aligarh pic.twitter.com/9MtV8gAsQf
थाने पहुंची पीड़ित महिलाएं
बच्चा चोरी के मामले के खुलासे की जानकारी होने के बाद अलीगढ़ में जिन गरीब महिलाओं के बच्चे चोरी हुए थे वह भी थाना महुआ खेड़ा पहुंच गई. उन महिलाओं ने बताया कि, हमारे पास एक गाड़ी आई उन्होंने हमें धमकाया और फिर हमारे घर वाले को उठा कर ले जा रहे थे. हम पूरी रात जागे. जब हम करीब चार बजे सो गए तो सुबह पता चला कि बच्चा गायब है. बच्चा कौन ले गया यह पता नहीं है? आज हमको पता चला किसी ने बताया कि, बच्चे मिले हैं इसलिए हम अपने बच्चों की तलाश करने थाने आए हैं.
गैंग से जुड़े 16 लोग गिरफ्तार
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, जनपद अलीगढ़ पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें बच्चा चुराने वाले, उनको मध्यस्थता कर बेचने वाले और खरीदने वाले इस तरह के अपराधी व्यक्तियों के पूरे गैंग का पर्दाफाश किया गया है. यह अंतर्जनपदीय गैंग है और 16 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक ही रात में चले ऑपरेशन में 5 बच्चे बरामद किए हैं. यह बच्चे पिछले 7 माह के अंदर विभिन्न जनपदों से चोरी किए गए थे.
तीन अभियुक्त हैं मुख्य सरगना
अगर इस गैंग के मुख्य अभियुक्तों की बात करें तो दुर्योधन अनिल और शुभम हैं. यह मूल रूप से तीनों अपराधी इसके सरगना है. यह तीनों बच्चे चुराया करते थे. यह अक्सर रात में अकेले बच्चे जो घर के बाहर होते थे उनको चुराकर के कुछ महिलाएं हैं. उनका गिरोह है. इनमें बबली, नेहालक्ष्मी, चांदनी और रेखा हैं. इन महिलाओं को बेचा करते थे और इन के माध्यम से निसंतान दंपतियों को बेचा करते थे. इसके एवज में 50 हजार रुपये से लेकर कई लाख तक लिया करते थे. दो बच्चे गाजियाबाद से और तीन बच्चे अलीगढ़ से चोरी हुए थे. इस गुड वर्क करने वाली टीम को 25000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)