Uttar Pradesh News: यूपी में अलीगढ़ (Aligarh) के थाना सासनी गेट क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस (Aligarh Police) ने मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मौके से भारी मात्रा में अवैध निर्मित शस्त्र, अर्ध निर्मित शस्त्र और शस्त्र बनाने की सामग्री बरामद की गई है. पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी कर रही है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत ने बताया कि रवि पुत्र विनोद सिंह निवासी महेंद्र नगर थाना सासनी गेट को गुड़गांव में स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया था.
वेल्डिंग के काम की जगह तमंचा
एसपी ने आगे बताया कि, इस संबंध में उनके द्वारा थाना सासनी गेट को अवगत कराया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा जब रवि से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सासनी गेट क्षेत्र के अंतर्गत पला साहिबाबाद में रहने वाले नरेंद्र शर्मा जो अपने घर में ही वेल्डिंग का काम करते हैं के द्वारा उसको तमंचे दिए गए थे.
पुलिस ने दी दबिश
इस सूचना पर थाना सासनी गेट पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो नरेंद्र शर्मा जहां पर अपने घर पर वेल्डिंग का काम करता है वहां से 315 बोर की 23 बनी हुई नाल, 32 बोर की 14 नाल, 3 चालू हालत में बने तमंचे और अवैध शस्त्र फैक्ट्री से संबंधित 34 उपकरण बरामद हुए हैं. इस संबंध में थाना सासनी गेट में 5/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त नरेंद्र शर्मा से उसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. नरेंद्र शर्मा को जेल भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि यूपी में नगर निकाय के चुनाव होने हैं. ऐसे में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर कार्रवाई पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. अपराधी इन हथियारों का इस्तेमाल चुनाव में भी कर सकते हैं. साथ ही वे इसे बदमाशों को बेचते हैं, जिससे अपराध को बढ़ावा मिलता है.