Aligarh News: फर्जी पुलिस की वर्दी और CBI के नाम पर ठगने वाले नटवरलाल गिरफ्तार, इन लोगों को बनाते थे निशाना
UP News: ये दोनों ठग आम व्यक्तियों को ठगते थे, पुलिस ने इनके पास से पुलिस की वर्दी, एक खिलौना पिस्टल, एक हैंडसेट, 1 पल्सर बाइक, मोबाइल, फर्जी पुलिस का ID कार्ड, फर्जी सीबीआई का ID कार्ड बरामद किया है.
Aligarh Fake Police News: ऑपरेशन 420 के तहत थाना बन्नादेवी व थाना सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक ठग थाना बन्नादेवी क्षेत्र में फर्जी रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद की वर्दी पहनकर घूम रहा था.वहीं दूसरा ठग सिविल लाइन क्षेत्र में सीबीआई दरोगा बनकर घूम रहा था.
यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर कर रहा था वसूली
थाना बन्नादेवी क्षेत्र से पकड़े गए फर्जी सब इंस्पेक्टर मामले में अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से थाना बन्नादेवी स्थित मलखान सिंह रोड के आस पास एक व्यक्ति द्वारा यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को रोकने तथा ठेल और चाय वालों से वसूली करने की शिकायत मिली थी. जिसकी गोपनीय रूप से खोजबीन की जा रही थी. इसी दौरान आज मलखान सिंह रोड के पास से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम मुकेश राजपूत पुत्र पूरन सिंह निवासी सिविल लाइन वर्दी पहन कर घूम रहा है. सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से यूपी पुलिस की वर्दी, यूपी पुलिस का लोगो, एक नकली पिस्टल व वॉकी टॉकी सहित यूपी पुलिस का आईडी कार्ड बरामद हुआ है. साथ ही एक काले रंग की पल्सर भी बरामद हुई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फर्जी सीबीआई ऑफिसर बन कर दिखाता था रौब
थाना सिविल लाइन क्षेत्र से पुलिस द्वारा पकड़े गए फर्जी सीबीआई दरोगा के बारे में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि आज थाना सिविल लाइन में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने आप को सीबीआई का सब इंस्पेक्टर बताकर लोगों पर रौब दिखा रहा है. इस सूचना पर पुलिस द्वारा व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसका नाम हरीश कुमार निवासी अमृतपुर चंदौस पाया गया. इस व्यक्ति के पास से एक सीबीआई ऑफिसर का आई कार्ड बरामद हुआ है. साथ ही एक वॉकी टॉकी भी बरामद हुआ है. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
Azamgarh News: आरबीआई और इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार