Aligarh Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद
UP News: अलीगढ़ में पुलिस को चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई. उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए है.
Aligarh News: अलीगढ़ में क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में देर रात भी अलीगढ़ पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया अलीगढ़ के थाना सासनीगेट पुलिस टीम द्वारा देर रात संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान आरोपी द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दिया गया. आरोपी के पास से जिंदा कारतूस और तमंचा भी बरामद हुआ है.
दरअसल यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सासनीगेट का है. जहां गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी मुजाहिद अली उर्फ खुर्रम उर्फ हरिया पुत्र सैय्यद मोहम्मद निवासी जमालपुर हमदर्द नगर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ को चेकिंग के दौरान रोके जाने पर आरोपी मुजाहिद के द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया. पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षा में फायरिंग करते हुए गोली चला दी गई. जिसमें मुजाहिद को पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
क्या बोले क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया गिरफ्तार किए गया. आरोपी पर अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. जिस पर अलीगढ़ पुलिस के द्वारा 25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था. देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चैकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो लोग संदिग्ध लगें.जिन संदिग्ध लोगों का पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पीछा करना शुरू कर दिया.तभी बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने पीछा होते हुए देख पुलिस पर ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
पुलिस द्वारा भी उक्त संदिग्ध लोगों के ऊपर फायरिंग की गई. जिसमें एक आरोपी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं इस बदमाश के द्वारा 2023 में थाना सासनी गेट इलाके में बिजली के अकाउंटेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.जिसके चलते उसका आपराधिक इतिहास सहित अन्य जानकारी जुटाते हुए पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: धनंजय सिंह पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, पूछा- क्या ये खेल हमें समझ नहीं आता?