UP News: अलीगढ़ (Aligarh) पुलिस ने रविवार को जिले से चोरी हुए वाहनों (Stolen Vehicles) को कबाड़ में काटे जाने की सूचना पर कबाड़ियों पर छापा (Raid) मारा. पुलिस ने वहां पर कटे हुए वाहनों के कागजों (Vehicle Documents) को चेक किया. काफी तादाद में कटे हुए वाहन मौके पर पुलिस को बरामद हुए. मामला थाना दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के शाह जमाल और कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह का है.


ढूंढने पर मिल नहीं रहे थे चोरी हुए वाहन


अलीगढ़ में चोरी के वाहनों की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. पुलिस की लाख कोशिश करने के बावजूद भी उन वाहनों की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि ऐसे वाहनों को कबाड़ी के यहां पर काटा जाता है. इस पर आज पुलिस ने दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के शाहजमाल और कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह में छापामारी की. पुलिस ने मौके पर खड़े वाहनों के कागजों को चेक किया. जो वाहन कट चुके थे उनके इंजनों के नंबर को भी पुलिस ने चेक किए.


Pithoragarh: 40 दिनों से चल रहा धरना मयूख महर विधायक की पहल पर हुआ समाप्त, नगरपालिका परिषद में अवैध निर्माण का मामला


पुलिस अधीक्षक कुलदीप गुनावत ने बताया कि एडीए कॉलोनी क्षेत्र में कबाड़ी का काम चल रहा था. पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. जो वाहन काटे जा रहे हैं उनके दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं कि वैध हैं या नहीं. वाहन के नंबर को नोट कर जांच कराई जा रही है. किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. जो लोग यहां काम कर रहा हैं, उनके पास परमिट है या नहीं. इसकी भी जांच की जा रही है.  


ये भी पढ़ें -


Muzaffarnagar News: 5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा राजकीय इंटर कॉलेज, मंत्री संजीव बालियान ने किया शिलान्यास