(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aligarh News: भूत-प्रेत उतारने के नाम पर महिला को रात भर पीटा, जबरन शराब पिलाने की कोशिश, केस दर्ज
Aligarh News: ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला उनके गांव उकराना में कहीं से घूमते-घूमते पहुंच गई. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले चार-पांच युवक उसे जंगल में ले गए और बदसलूकी की.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां मानसिक रूप से बीमार महिला पर भूत प्रेत की बाधा बताकर गांव के लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान उसे शराब पिलाने की भी कोशिश की गई. महिला मुरादाबाद की रहने वाली बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला अलीगढ के थाना हरदुआगंज के जलाली चौकी क्षेत्र में गांव उकराना का है. जहां जंगल में कुछ लोग एक महिला पीटते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार भी किया जाता है. जिसमें कुछ लोग भूत-प्रेत उतारने के नाम पर उसके साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई देते हैं. यहीं नहीं उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश भी की जाती है.
भूत-प्रेत उतारने के नाम पर महिला की पिटाई
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार ये घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला उनके गांव उकराना में कहीं से घूमते-घूमते पहुंच गई. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले चार-पांच युवक उसे जंगल में ले गए. जिसके बाद उसके साथ बदसलूकी की गई. सभी आरोपी खुद नशे में दिखाई दे रहे हैं.
ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत 100 नंबर की लेकिन, जब सुनवाई नहीं हुई तो जलाली चौकी के दारोगा को भी खबर दी गई जिसके बाद महिला को थाने लाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद ये मामला अधिकारियों तक पहुंच गया. पुलिस ने इस मामले में मारपीट और छेड़खानी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वीडियो में आरोपी साफ दिखाई दे रहे है, जिसके आधार पर गांव के ही चार-पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला को मेडिकल परीक्षण आदि प्रक्रिया के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. पूरे मामले को लेकर सीओ अतरौली मो. अकमल खान ने कहा कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. महिला के साथ मारपीट की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Uttarakhand: उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी से मिले अभिनेता राजपाल यादव, जानें- क्या हुई बात?