Aligarh Police: अलीगढ़ पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न से शोर मचाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर शुरू हुए इस अभियान को ऑपरेशन साइलेंस नाम दिया गया है. ऑपरेशन साइलेंस के तहत पुलिस ने रंगबाजी और शोबाजी में वाहनों को मोडिफाई कर तेज आवाज निकालने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है.
इन वाहनों पर होगी कार्रवाई-
- सार्वजनिक वाहनों पर लगे म्यूजिक सिस्टम, मोडिफाई साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न
- तेज आवाज व अश्लील गाने बजाने पर
- ऑटो रिक्शा, टैम्पो व ई-रिक्शा में म्यूजिक सिस्टम लगाने पर
- अवैध रूप से मोडीफाइड साइलेंसर की बिक्री करने वालों दुकानदारों के खिलाफ
पुलिस ने बताया कि उपरोक्त नियमों को न मानने वाले लोगों के विरूद्व 151 सीआरपीसी तहत शांति भंग में जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जाएगी. ऑपरेशन साइलेंस के क्रियान्वयन के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद सड़कों पर उतरे और कार्यवाही कराई.
एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन साइलेंस चलाया जा रहा है. इसमें खासतौर से जो टू व्हीलर मोडिफाइड साइलेंसर या हॉर्न की आवाज से सड़क पर विशेष तौर से वृद्ध महिलाएं बच्चे डर जाते हैं. इनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के साथ ऑटो-टेंपो में गाने बजाए जाते हैं और कई बार अश्लील गाने बजते हैं उससे छात्राओं और महिलाओं को बड़ी असुविधा होती है.
उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख जगह पर ऐसे वाहनों को पकड़ा जा रहा है और सीज किया जा रहा है और कार्यवाही की जा रही है. हम लोगों का स्पष्ट संदेश है कि ऐसा कोई काम ना करें अपने शौक के लिए अपनी शोबाजी के लिए दूसरों को दिक्कत हो. एसएसपी ने बताया कि कई बार ऐसा जुर्माना होता है कि वाहन की कीमत भी उसमें नहीं निकल पाएगी. तो किसी को भी परेशानी में ना डालें. कानून का पालन करें.
ये भी पढ़ें: