उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में आज एक ट्रक ने एक्सीडेंट के बाद भागते हुए तीन अन्य जगह पर लोगों को रौंद दिया. इस घटना में तीन लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
एक्सीडेंट के बाद भाग रहा था
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर का मेडिकल परीक्षण भी कराया है ताकि यह पता चल सके कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी थी. मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र और थाना क्वारसी क्षेत्र का है. क्वारसी क्षेत्र में आज एक ट्रक ने पहले बाइक को रौंद दिया जिसके बाद वह मौके से भागने लगा. भागते हुए उसने अन्य स्थानों पर लोगों को रौंद दिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. प्रशासन ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना सिविल लाइन और थाना क्वार्सी पर आज एक ट्रक द्वारा कई स्थानों पर दुर्घटना की गई जिसमें 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया है और उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस मौके पर मौजूद है और शांति व्यवस्था कायम है.
ये भी पढ़ें: