कोरोना लॉकडाउनः अब पुलिस पर पथराव करने वालों पर लगेगा एनएसए
अलीगढ़ पुलिस ने अब पथराव करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करेगी।
अलीगढ़, एबीपी गंगा। यहां भुजपुरा सब्जी मंडी में कल लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में एक सिपाही घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को नामजद किया है और 50 अज्ञात के खिलाफ केस बनाया है। शाम तक इस मामले में पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। बता दें कि अब पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मन बना चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस पर हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाई की बात कह चुके हैं। अब एसएसपी अलीगढ़ ने जानकारी दी है कि पुलिस पर पथराव करने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि कल भुजपुरा इलाके में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें 8 गिरफ्तार लोगों को पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले में शामिल बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।