Aligarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि एक महिला द्वारा एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) का दुरुपयोग किया जा रहा है. महिला ने लगभग डेढ़ सौ लोगों पर मुकदमे दर्ज कराए हैं. युवक का आरोप है कि सरकारी पैसा लेने के लिए महिला और उसके परिवार के लोग गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कराते हैं. महिला की तरफ से अबतक लगभग 15 मुकदमों में डेढ़ सौ से अधिक लोगों को नामजद किया गया है.
क्या हैं आरोप
दरअसल अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के नगला छितर के रहने वाले मनोज कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि टप्पल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा गलत तरह से एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है. महिला द्वारा सरकारी अनुदान लेने के लिए अब तक पिछले 5 सालों में लगभग 15 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं. इन 15 मुकदमों में लगभग 150 से अधिक लोग नामजद हैं.
8 लाख की मांग कर रही
शिकायत में कहा गया है कि, कुछ मुकदमों में महिला द्वारा सरकार की तरफ से मिलने वाले अनुदान को भी लिया गया है. महिला के द्वारा फर्जी एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाता है और फिर उस मुकदमे में फैसला के लिए दबाव बनाते हुए मोटी रकम ली जाती है. मनोज कुमार का आरोप है कि महिला ने उसके खिलाफ थाना क्वार्सी में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. महिला से फैमिली की बात की गई तो महिला 8 लाख रुपये की मांग कर रही है.
मनोज आरोप है कि पुलिस के अधिकारियों को महिला द्वारा दर्ज मुकदमों की कॉपी भी दी जा चुकी है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. महिला आए दिन जेल भिजवाने की धमकी दे रही है.
एसपी ने क्या कहा
घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि एक मनोज कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि एक महिला एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग करते हुए लोगों पर गलत मुकदमे दर्ज करा रही है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद जो भी निकल कर आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ग्रामीण का यह भी कहना है कि अगर महिला के द्वारा गलत तरीके से मुकदमे दर्ज कराए गए हैं तो सरकार द्वारा मिली आर्थिक धनराशि को भी वापस कराने का काम किया जाएगा.