Aligarh News: रेलवे स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का केस, कहा-साथ सोने के लिए करते हैं मजबूर, कहते हैं तेरी नौकरी खा जाउंगा
UP News: महिला ने कहा है कि, वे चेंबर में बुलाकर मुझसे बदतमीजी करते हैं. मना करती हूं तो धमकी देते हैं कि तेरी नौकरी खा जाएंगे. मुझे अपने पास लेटने और सोने के लिए कहते हैं.
Uttar Pradesh News: यूपी में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh railway station) के स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम के खिलाफ एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. थाना राजकीय रेलवे पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कार्रवाई की बात कह रही है. उधर स्टेशन अधीक्षक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा है और ऑफिस भी नहीं आए हैं. दरअसल रेलवे जंक्शन पर काम करने वाली पीड़िता अपने पति की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे में नौकरी पर आई है. वह अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पॉइंट मैन के रूप में काम करती है.
पीड़िता का क्या है आरोप
पीड़िता का आरोप है कि स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम उसे बहाने से अपने ऑफिस में बुलाते हैं और उससे गंदी गंदी बातें करते हैं. काफी समय से वह उसे परेशान कर रहे हैं लेकिन जब मामला हद से गुजर गया तब उसने थाना जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है. उधर मामले पर जब स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया. वे ऑफिस में भी नहीं मिले.
UP News: माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला का करीबी रहा है पूर्व MLA राजन तिवारी, जानिए- क्यों हुई गिरफ्तारी
कहते हैं नौकरी खा जाएंगे-पीड़िता
पीड़ित महिला ने बताया, मैं अपने पति की जगह नौकरी पर आई हूं. मुझे 3.5 साल से एसएस डीके गौतम परेशान कर रहे हैं. वे आए दिन मुझे चेंबर में बुलाकर मुझसे बदतमीजी करते हैं. मैं मना करती हूं तो वे मुझे धमकी देते हैं कि तेरी नौकरी खा जाएंगे. आए दिन मुझे अपने पास लेटने और सोने के लिए कहते हैं. मैंने उनको कहा कि मैं शिकायत करूंगी तो उन्होंने कहा कि तेरी कोई नहीं सुनेगा. तेरे बारे में सबको पता है कि तू कैसी है.
महिला ने आगे कहा कि, उन्होंने पहले से ही मेरा रिकॉर्ड खराब कर रखा है. मेरे खिलाफ झूठी शिकायत भी कर रखी है. वे कभी बोलते हैं कि तुमने यह गलती की है. वे चाहते हैं कि मेरे साथ सोएं. वह कहते हैं कि बड़े लोगों से बनाकर रखो तो तुम्हारा चरित्र भी खराब नहीं होगा और तुम अच्छे पद पर जाओगी.
प्रभारी इंस्पेक्टर ने क्या कहा
अलीगढ़ जीआरपी के प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि, रेलवे की एक महिला कर्मी यहां जॉब करती हैं. उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है. प्रार्थना पत्र के आधार पर समुचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.