Aligarh Weather Update: अलीगढ़ में सर्दी ने इस बार कई रिकार्ड तोड़ दिए है, जहां एक ओर कड़कती ठंड अपने चरम पर है. वहीं तेज बारिश ने पूरे इलाके का मौसम ही बदल कर रख दिया है. कई दिनों तक बादल छाए रहने और तापमान में गिरावट के बाद, इस बार हुई तेज बारिश ने जनजीवन पर गहरा असर डाला है. बारिश के कारण न केवल लोगों की दिनचर्या बाधित हुई है, बल्कि किसानों की मेहनत पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है. खासकर आलू की फसल पर इस बारिश का भारी असर पड़ा है.
अलीगढ़ और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आलू की खेती प्रमुख रूप से की जाती है. लेकिन इस बार, बेमौसम बारिश ने आलू की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. किसान इस बात से बेहद चिंतित हैं कि उनकी महीनों की मेहनत बेकार ना चली जाए. कई घंटे हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं. किसानों ने बताया कि इस साल उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है इसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है.
लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
बारिश के कारण आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से ही कड़कती ठंड के कारण अलीगढ़ की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. देर शाम से शुरू हुई बारिश के कारण लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ठंडी हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. मुख्य बाजार और सड़कों पर आमतौर पर जो रौनक देखने को मिलती थी, वह गायब हो गई है.
बारिश और ठंड के कारण कई शिक्षण संस्थानों में उपस्थिति बहुत कम हो गई है. कामकाजी को लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे अलीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. बारिश और गिरते तापमान के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
किसानों सामने खड़ा हुआ आर्थिक संकट
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि, अगर बारिश का यही हाल रहा तो अन्य फसलें भी बर्बादी की कगार पर पहुंच सकती हैं. अन्य फसल पर भी इसका बुरा असर पड़ने की आशंका है. बेमौसम बारिश और बदलते मौसम चक्रों ने किसानों के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं.
भारतीय किसान यूनियन टिकेट गुट के नेता मोहम्मद अफसर ने बताया कि, अलीगढ़ में हुई बारिश ने किसानों की आलू की फसल को तबाह कर दिया है. किसान परेशान है कड़ी मेहनत के बाद आलू की फसल को बोया था लेकिन लगातार कई घंटे तो कोई बारिश ने किसानों के सपनों को चकनाचूर कर दिया. किसानों की फसल का आकलन करने के बाद उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'अंग्रेजों के जमाने के बने रेलवे स्टेशन आज भी मजबूत', कन्नौज हादसे पर बोले सपा चीफ अखिलेश यादव