Raja Mahendra Pratap Singh University Latest News: अलीगढ़ के लोधी क्षेत्र में राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय की नींव रख जाने पर अलीगढ़ जिले सहित पूरे मंडल के लोगों को इस विश्वविद्यालय के खुलने का बेसब्री से इंतजार था. इस दिन की शुरुआत 14 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों की तरफ से की गई थी, तब से लेकर विवि के अपने कैंपस कोर्स के बारे में छात्रों को इंतजार है, जिसको लेकर राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय का निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था का कार्य पूरा होने का समय 6 तारीख पहले निकल चुका था.


यानी कि अपनी निर्धारित समय से छह बार कार्यदायी संस्था अतिरिक्त समय ले चुकी है, लेकिन आज तक अलीगढ़ को राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय सुपुर्द नहीं किया गया, जिसके चलते राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय को एक कमरे में बैठकर चलाया जाता है. जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख ने बीते दिनो ही पूरे मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी, जिसमें उन्होंने कार्यदायी संस्था को 15 जून 2024 तक का अल्टीमेटम दिया था.


15 जून तक दिया गया था समय 


जिलाधिकारी के अल्टीमेटम देए जाने के बाद कार्यदायी संस्था की तरफ से 15 जून तक राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपने की बात कही थी, लेकिन 15 जून का समय निकल जाने के बावजूद भी अब तक राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय की इमारत को पूरे तरीके से तैयार नहीं किया गया, जिसके चलते नए सत्र की शुरुआत करीब है.


6 बार तारीख बदने पर भी नहीं हुआ काम पूरा 


इस के बावजूद भी एक बार फिर सातवीं बार नई इमारत में प्रवेश करने के लिए अभी और थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. अबसे 6 बार पहले तारीख पर तारीख देने वाली कार्यदायी संस्था की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया. यही कारण है तारीख निकलने के बाद भी अब तक कार्यदायी संस्था ने अपना काम पूरा नहीं किया.


अब देखना होगा नए सत्र शुरू होने में चंद दिन बकाया है क्या उससे पहले कार्यदायी संस्था कुछ नया कर पाएगी या फिर नहीं. फिलहाल कार्यदायी संस्था डीएम अलीगढ़ विशाख के आदेशों की धज्जियां उड़ाती हुई नजर आ रही है. ऐसी कार्यदायी संस्था के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी या फिर नहीं. फिलहाल अलीगढ़ सहित आसपास के जनपदों को राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय में प्रवेश होने का इंतजार है.


क्या मिला था अल्टीमेटम


बीते दिनों जिलाधिकारी विशाख ने कार्यदायी संस्था से स्वीकृत लागत 101.41 करोड़ के होने वाले कार्यों को पूरा करने के बारे में जानकारी की थी, जिसमे कार्यदायी संस्था ने डीएम एवं कुलपति को बताया था कि राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के सभी कार्य करीब 15 जून तक पूरे हो जाएंगे, लेकिन अब 15 जून निकल जाने के बाद भी आज तक किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया गया.


जहां एक और अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय खुलने से अलीगढ़ मंडल के 408 कॉलेज संबंध होंगे तो वहीं दूसरी ओर कार्य पूरा न होने से कॉलेज के लोग भी राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के परिसर में प्रवेश होने के लिए बेकरार नजर आ रहे है. संबद्ध किए गए कॉलेजों में 148 कॉलेज अलीगढ़, 131 एटा, 91 हाथरस और 38 कॉलेज कासगंज के शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: उपचुनाव में मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे को सपा दे सकती है टिकट, कटेहरी सीट से ये नाम आगे