UP News: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Choudhary) द्वारा राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं कहा था. टिकैत ने कहा कि उन्होंने हिंदी बोलने की कोशिश की और अपनी गलती मान ली कि यह ठीक नहीं है. टिकैत ने यह बात अलीगढ़ (Aligarh) में कही जहां वह किसान संगठनों के साथ मीटिंग करने आए थे.
किसी ने मान ली गलती तो बात बढ़ाना ठीक नहीं - टिकैत
वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'बीजेपी तो सदन नहीं चलने देगी. जिस तरह से एक विपक्षी नेता के साथ में अभद्रता की गई है वह ठीक नहीं है. कोई शब्द मुंह से निकल गया और उन्होंने गलती मान ली और उन्होंने कहा कि मैं घर जाकर उनसे माफी मांग लूंगा लेकिन इस बात को बढ़ाना है वह गलत है. इन्हें (बीजेपी) विकास के काम पर ध्यान देना चाहिए. '
बीजेपी सबके बीच लड़ाई करवाएगी - टिकैत
टिकैत ने ओपी राजभर और शिवपाल सिंह यादव को सपा की चिट्ठी के मुद्दे पर कहा. 'राजभर तो इधर-उधर चले जाते हैं उन्हें पता लगे कि सत्ता अखिलेश की आ जाएगी तो अखिलेश के साथ आ गए. नहीं आई तो उधर चले गए. शिवपाल यादव का मसला तो उनके घर का रोड़ा है. यह बीजेपी सबके बीच लड़ाई कराएगी. यह जिसके घर में घुस जाएगी लड़ाई करवाएगी या भाइयों के बीच करवाएगी. यह बहुत लड़ाई वाली है. इसको तोड़फोड़ में विश्वास है.
UP Politics: आखिर क्यों बदले-बदले से नजर आ रहे हैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, इन तस्वीरों से समझिए
रास्ता जाम नहीं करेंगे राकेश टिकैत
वहीं, अग्निवीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनका कार्यक्रम 7 से 14 अगस्त तक चलेगा और रास्ता जाम नहीं किया जाएगा. वहीं 31 अगस्त को एमएसपी के मुद्दे पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर टिकैत ने कहा, 'हमने उसको वापस लिया है. तीज का त्यौहार है. महिलाएं हमारे समाज का हिस्सा हैं. उनका एक त्यौहार है. इस में रास्ता जाम करने का निर्णय वापस लिया है. मीटिंग होगी. जहां-जहां पॉइंट बनाए गए हैं वहां बात की जाएगी और अधिकारियों को ज्ञापन देंगे. '
ये भी पढ़ें -
Shahjahanpur: शाहजहांपुर में टीचर के साथ रेप कर किया अपहरण, महिला ने FIR में लगाया था ये आरोप