Ramlala Brass Idol: आस्था की नगरी कही जाने वाले अयोध्या नगरी राममंदिर बनने के बाद अब राममय नजर आ रही है. राम मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्ति की तरह ही पीतल की रामलला की मूर्ति को अलीगढ़ के पीतल कारोबारियों द्वारा बनाया जा रहा है. रामलला की पीतल की मूर्ति की देश और विदेश में खासी डिमांड देखी जा रही है.


महाकुंभ से आये मूर्तियों के ऑर्डर से अलीगढ़ के मूर्ति करोबारी सत्यप्रकाश की लॉटरी लगती नजर आ रही है. रामलला की तरह बनाई जा रही मूर्ति की खास बात यह है कि इस मूर्ति पर जो नक्काशी की गई है, वो हाथ से की गई है जिस वजह से भी इन मूर्तियों की खासी डिमांड है.


अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले सत्य प्रकाश लगभग 40 वर्षों से पीतल की वस्तुओं का निर्माण कर रहे हैं. इन वस्तुओं में खास वह मूर्ति है जो कि अयोध्या में लगे श्री राम मंदिर की तर्ज पर बनाई जा रही है. इस मूर्ति को लेकर बताया जाता है कि जिस तरह से यह मूर्ति बाजार में लोगों की खास डिमांड बनी हुई है, उसी को लेकर इस मूर्ति के चाहने वालों के द्वारा विदेशों से भी इसकी डिमांड की जा रही है. वहीं इस मूर्ति में आकर्षण का केंद्र श्री राम मंदिर अयोध्या की वह मूर्ति की आकृति है जिसकी आक्रति को इस मूर्ति पर उतारा गया है.


कहाँ कहाँ पहुचीं है मूर्ति
उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ शहर सिर्फ तालों के लिए बस विख्यात नहीं रहा है, बल्कि अब यहां की पीतल की मूर्तियों की डिमांड सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. यही वजह है कि, अलीगढ़ के शासनी गेट क्षेत्र में बनने वाली रामलला की पीतल की मूर्तियां अब विदेशों तक अपनी आकृति के कारण प्रसिद्ध हो चुकी हैं. विदेशों में अगर मूर्तियों की डिमांड की बात कही जाए तो नेपाल,भूटान, दुबई, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, अमेरिका,चीन,सहित अन्य देशों से मूर्ति के ऑर्डर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में जमकर बवाल, अंबेडकर की प्रतिमा भी हुई क्षतिग्रस्त