UP News: बीते शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव को देखते हुए अलीगढ़ (Aligarh) रेंज के डीआईजी (DIG) दीपक कुमार जिलों में दौरे कर रहे हैं. बड़ी मुस्लिम आबादी वाले शहरों में बैठ कर लोगों से बात कर रहे हैं. इसी क्रम में डीआईजी दीपक कुमार कासगंज (Kasganj) पहुंचे. कासगंज पहुंचकर डीआईजी ने सबसे पहले गंजडुंडवारा (Ganj Dundwara) कोतवाली में शांति समिति की बैठक की. शांति समिति की बैठक में सभी समुदायों से गणमान्य और जिम्मेदार लोग मौजूद रहे.
डीआईजी ने की बैठक
इस दौरान डीआईजी दीपक कुमार ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह और धार्मिक टीका टिप्पणी से बचें और माहौल खराब ना होने दें. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस देश में हिंदू और मुसलमान हमेशा साथ रहे हैं. उन्होंने आजादी से पहले और आजादी के बाद के कई उदाहरण लोगों के सामने रखें जो हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल रहे हैं. कोतवाली के बाद डीआईजी अलीगढ़ कासगंज पुलिस कार्यालय पहुंचे.
पुलिस कार्यालय पहुंच कर उन्होंने जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की, साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर चर्चा की. गौरतलब है कि अलीगढ़ रेंज के ही जिले हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली में भी बीते शुक्रवार नमाज के बाद पथराव की घटना हुई थी. इसको लेकर पूरी रेंज में हड़कंप मच गया था. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है और सख्ती बरत रही है.
Basti News: बस्ती पहुंचे Akhilesh Yadav बोले- सच्चा हिंदू कभी किसी के धर्म के खिलाफ नहीं बोलेगा
क्या बोले डीआईजी
डीआईजी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे रेंज में गंजडुंडवारा जो कि एक पुराना कस्बा है. वहां पर मंगलवार को एक मीटिंग की गई, जिसमें की आम आदमी और जिम्मेदार लोगों के साथ एक संवाद बनाया गया. जनपद के सभी पुलिस अधिकारी एसपी साहब, एडीशनल एसपी, सीओ, एसएचओ और सभी लोग यहां पर उपस्थित थे. सभी समुदाय धार्मिक गुरु और उन सबसे जो सरकार की नीति हैं उसके बारे में उनको अवगत कराया गया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों ने स्पष्ट रूप से अवगत कराया है कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो किसी जाति, किसी धर्म और किसी मजहब का यदि वो सोशल मीडिया में किसी भी तरह की ऐसी पोस्ट और ऐसी बात डालेगा, जिससे की किसी की भी शान में गुस्ताखी होगी, उस पर पुलिस तत्काल एफआईआर दर्ज करेगी. उस पर कार्रवाई करेगी, यदि कोई भी आदमी कानून को अपने हाथ में लेगा कहीं गलत बयानी करेगा, कोई दूसरे राज्य दूसरे देश में कोई घटना हुई उसके आधार पर गंजडुंडवारा में कोई तमाशा करना चाहेगा, तो उसको भी नहीं बख्शा जाएगा. उस पर भी सख्त कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: सपा विधायक आजम खान को बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत