Road Accident in Aligarh: अलीगढ़ में बस और ट्रक की भिड़ंत में दो सवारियों की मौत हो गई और 9 यात्री घायल हो गए. घायलों को जेवर के निजी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और आईसीयू में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से आ रहे ट्रक हुए ने बस को टक्कर मार दिया. दर्दनाक हादसे में दो यात्रियों की जान चली गई और नौ यात्री घायल हो गए. मरनेवाले एक यात्री की पहचान नहीं हो सकी है.


ट्रक बस की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौत


पहचान कर परिजनों को सूचना देने की कवायद की जा रही है. घटना थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे नोएडा कट की है. बताया जा रहा है कि बस में 50 सवारियां मौजूद थीं. ट्रक से भिड़ंत के बाद वॉल्वो बस के अगले हिस्से का परखच्चा उड़ गया. कैलाश हॉस्पिटल के सीएमएस एके सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद 8 मरीजों को भर्ती कराया गया था, जिसमें 2 यात्रियों की मौत हो गई है. बाकी यात्रियों का इलाज चल रहा है.


UP News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश कर रही पुलिस, कई जिलों में हुई छापेमारी


करीब 50 यात्री बस में कर रहे थे सफर 


बस यात्री सुमन लता ने बताया कि करीब 50 सवारियां सफर कर रही थीं. अचानक बस में आगे से टक्कर लगी और सवारी घायल हो गये. एटा के रहने वाले नीलकमल ने बताया कि टप्पल में हादसा हुआ है. बस की सभी सीटें यात्रियों से फुल थी. अचानक जोरदार टक्कर होने से बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. 


Etah News: एटा में मुस्लिम युवकों ने पेश की अनूठी मिसाल, जान की परवाह किए बिना कांवड़िये को करंट से बचाया