Aligarh Bus Accident: दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही बस अलीगढ़ में पलटी, एक महिला की मौत, 25 घायल
Aligarh Bus Accident: एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना रोरावर पुलिस को सूचना मिली कि एक बस एलाना फैक्ट्री के पास फ्लाई ओवर की तरफ उतरते हुए, एक स्लोप है, उससे अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई थी.
Bus Accident in Aligarh: यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में एक बड़ा हादसा सामने आया है. रोरावर थाना क्षेत्र (Roravar Police Station) के एनएच 91 पर गुरुवार रात में फर्रुखाबाद डिपो (Farrukhabad Depot) की एक बस पलटने से उसमें सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई है. इस बीच सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. बस दिल्ली (Delhi) से फर्रुखाबाद जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस में करीब 38 सवारी सवार थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं पांच गंभीर घायलों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस जैसे ही फ्लाई ओवर से उतरी, वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना रोरावर पुलिस को सूचना मिली कि एक बस एलाना फैक्ट्री के पास फ्लाई ओवर की तरफ उतरते हुए, एक स्लोप है, उससे अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई थी. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और वहां से बस में लगभग 30 से 40 लोग सवार थे, जिसमें से 25 व्यक्तियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: यूपी में दो एमएलसी सीटों पर चुनाव के लिए BJP तैयार की फाइनल लिस्ट, इन पांच नेताओं के हैं नाम
मृतक महिला की नहीं हुई है पहचान
उन्होंने बताया कि पांच लोगों की हालत गंभीर थी, जिनको बाद में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. इसके अलावा एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उसकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. बाकी बचे लोगों को गंभीर चोटें नहीं हैं. उन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा. मौके पर शांति कायम है और सभी को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. बस दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही थी, जो कि रास्ते में फ्लाईओवर पर अनियंत्रित हो गई थी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: Azam Khan का Lulu Mall विवाद पर बड़ा बयान, मालिक को बताया RSS का फंड रेजर, ED एक्शन पर कही ये बात