गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत, सपा और कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, 100 से अधिक पर FIR
अलीगढ़ में रोशनी नाम की महिला अलीगढ़ के थाना क्वारसी के नगला पटवारी में अपने पति चमन के साथ बाइक पर जा रही थी. तभी ट्रक ने बाइस सवार को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौत हो गई.
Aligarh News: अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता काशिफ आबदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आगा यूनिस पर जनता को भड़काकर जाम लगाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनके साथ ही अन्य 100 महिला और पुरुष को भी पुलिस के द्वारा मुकदमे में दर्ज किया है. दर्ज किए गए मुकदमे में पुलिस के द्वारा लगभग पांच घंटे लोगों के जाम लगाने की बात को स्वीकार किया है. साथ ही उपरोक्त दोनों सपा और कांग्रेस नेता को जाम के लिए उकसाने पुलिस के कार्य बाधा डालने के आरोप लगाए है.
अब मुकदमे का विरोध भी शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी के नेता आगा यूनिस और कांग्रेस की जिला अध्यक्ष जरीन आगा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए दर्जनों महिलाएं और पुरुष पर दर्ज हुए मुकदमे को कांग्रेस नेता और अन्य लोगों ने झूठा बताया है. इसको लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ को उनके द्वारा एक मांग पत्र देते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष जरीन आगा के द्वारा मांग की गई है कि जिस तरह से लोगों को भड़काने का मुकदमा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर लगाया गया है वह सरासर झूठ है.
उनका दावा है कि पुलिस के द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के लिए यह मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि आगा यूनिस के द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास करते हुए महिला को मुआवजे की मांग की थी. लेकिन पुलिस के द्वारा उल्टा कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के द्वारा मृतक महिला के साथ जो हरकतें की थी उस पर पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए थी. पुलिस के द्वारा अपना बचाव करते हुए कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की है. अगर जल्द कांग्रेस नेता और अन्य लोगों पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो जेल भरो आंदोलन अलीगढ़ के लोगों के द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार सांकेतिक धरना जिलाधिकारी कार्यालय पर किया गया है.
UP Politics: PM मोदी ने पूरी कर दी मायावती और चंद्रशेखर आजाद की मांग!
दरअसल, बताया जाता है कि रोशनी नाम की महिला अलीगढ़ के थाना क्वारसी के नगला पटवारी में अपने पति चमन के साथ बाइक पर जा रही थी. तभी अचानक एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार 6 माह की गर्भवती महिला रौशनी की मौके पर मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे सपा और कांग्रेस नेता पर पुलिस के द्वारा आरोप लगाते हुए यह मुकदमा अलीगढ़ के थाना क्वारसी में दर्ज किया है. जिसको लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों समाज सेवी और महिलाओं पुरुषों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए इस मुकदमे को खत्म करने की मांग की है.