Aligarh News Today: अलीगढ़ में कई व्यावसायिक वाहनों का टैक्स लंबे समया से बकाया था, जिसकी वजह से इस पर लगने वाली पेनाल्टी की राशि अधिक हो गई. इससे वाहनों के स्वामी टैक्स जमा करने से कन्नी काट रहे थे. हालांकि, प्रदेश सरकार के जरिये व्यावसायिक वाहनों के ब्याज में दी गई छूट से प्रशासन को बड़ा राजस्व मिला है.
दरअसल, वाहन स्वामियों को मासिक, छमाही और वार्षिक अवधि में व्यावसायिक वाहनों का टैक्स जमा करना होता है, लेकिन बड़ी संख्या में व्यावसायिक वाहनों के टैक्स जमा न होने से शासन को राजस्व की हानि हो रही थी. इसके साथ-साथ वाहन स्वामियों पर भी कई प्रकार का दवाब भी था.
योजना का लाभ लेने की होड़
इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के जरिये प्रदत्त व्यावसायिक वाहनों पर ब्याज में 100 फीसदी छूट का फैसला किया. इस छूट का लाभ उठाते हुए अलीगढ़ संभाग में 5 दिसंबर तक 158.34 लाख रुपये की धनराशि टैक्स के रुप में जमा की गई है.
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए आरटीओ दीपक कुमार शाह ने बताया कि ऐसे व्यावसायिक वाहन स्वामी जिनके जरिये टैक्स जमा न करने पर पेनाल्टी की राशि अधिक हो गई है, उनकी पेनाल्टी को प्रदेश सरकार ने 100 फीसदी माफ करने का फैसला किया है.
547 मामलों का हुआ निस्तारण
आरटीओ दीपक कुमार शाह ने बताया कि 6 नवंबर से शुरू हुई योजना का व्यावसायिक वाहन स्वामी भरपूर लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ संभाग में 1 नंवबर 2024 तक 29 हजार 167 व्यावसायिक वाहनों पर 10 हजार 253.4 लाख रुपये टैक्स के रूप में बकाया है.
प्रदेश सरकार की इस लोकलुभावन योजना के आते ही 850 व्यावसायिक वाहन स्वामियों ने छूट का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया, जिसके सापेक्ष में 5 दिसंबर तक 547 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 158.34 लाख रुपये की बकाया धनराशि जमा की गई.
आरटीओ ने की खास अपील
आरटीओ दीपक शाह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना का लाभ परिवहन विभाग के माध्यम से 5 फरवरी 2025 तक प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने व्यावसायिक वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों का बकाया टैक्स अदा करने पर जुर्माने में 100 फीसदी छूट प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस ने 'मिशन-27' के लिए रचा चक्रव्यूह, चुनाव जीतने के लिए खास रणनीति की तैयार