Aligarh Saint Dead Body: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) के गंगीरी थाना क्षेत्र के नोगवा गांव में रहने वाले एक साधु का शव फांसी से लटकता हुआ मिला. इस घटना की सूचना मिलेत ही इलाके में सनसनी फैल गई. शनिवार (1 जुलाई) सुबह स्थानीय लोग जब मंदिर में पूजा और दर्शन के लिए पहुंचे तो उन्होंने साधु का शव फांसी से लटका हुआ देखा, जिसके लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


पुलिस ने  मृतक साधु  की पहचान रामदास के रुप में की है, जिसकी उम्र करीब 70 से 75 साल थी. मृतक मंदिर पर अकेला ही रह कर पूजा अर्चना करवाता था. मृतक साधु के परिजन क्षेत्र के दादों थाना के एक गांव में रहते हैं. परिजनों ने साधु की हत्या की शंका जताई है. घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित तमाम आला अधिकारी पहुंच गए हैं. पुलिस फिलहाल सभी एंगल से साधु की मौत की जांच करने में जुट गई है. 


पुलिस का क्या है कहना?


इस संबंध मेंअलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना गंगीरी में शनिवार (1 जुलाई) सुबह एक सूचना मिली कि यहां के मंदिर के साधु फांसी लगी स्थिति में पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मृतक साधु की पहचान रामदास के रुप में हुई है, जो मंदिर की देखभाल करते थे. मृतक की उम्र करीब 70 से 75 साल है. फांसी की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची. घटना स्थल का मुआयना किया गया है. 


परिजनों ने जताई है हत्या की आशंका- एसएसपी अलीगढ़


एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि घटनास्थल का सूक्ष्मता से फील्ड यूनिट द्वारा मुआयना किया गया है.  इनके परिजनों में बेटे सहित कई लोग दादो क्षेत्र में रहते हैं. परिवार द्वारा मामले में हत्या की आशंका जताई गई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा किया जा रहा है. इस घटना के कारण और जो कारक हैं उनकी जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर, शीघ्र अनावरण के लिए आदेशित किया गया है.


ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने काटा टमाटर जैसा केक, सरकार के खिलाफ अनूठा विरोध