Aligarh Viral Video: हौसले को सलाम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दिव्यांग नरेश का वीडियो, लोग कर रहे हैं तारीफ
Aligarh Divyang Naresh: एक पैर ना होने के बाबजूद नरेश (Naresh) की साइकिल हवा से बात करती है. दिव्यांग होने के बावजूद नरेश अपने पैरों पर खड़े हैं. लोग दिव्यांग नरेश के जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Aligarh Divyang Naresh Viral Video: अलीगढ़ (Aligarh) के अतरौली के रहने वाले दिव्यांग (Divyang) नरेश का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो लाठी की सहायता से साइकिल (Cycle) चला रहे हैं. नरेश (Naresh) अतरौली के लोधा का नगला के रहने वाले हैं. रोजाना वो 34 किलोमीटर साइकिल चलाकर घर-दफ्तर का सफर तय करते हैं.
लोग कर रहे हैं नरेश के जज्बे की तारीफ
नरेश एक लॉक बनाने वाली कंपनी में कार्यरत हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग दिव्यांग नरेश के जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक पाैर ना होने बाद भी नरेश बड़ी ही आसानी से साइकिल दौड़ाते हैं.
View this post on Instagram
हवा से बात करती है साइकिल
एक पैर ना होने के बाबजूद नरेश की साइकिल हवा से बात करती है. दिव्यांग होने के बावजूद नरेश अपने पैरों पर खड़े हैं और लोगों के लिए मिसाल से कम नहीं है. नरेश को एक पैर से साइकिल दौड़ाते हुए जो भी देखता है वो हैरान रह जाता है.
ये भी पढ़ें: