(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी की मांग, जजों के सामने हो काउंटिंग, कहा- 'ज्यादातर चुनावों में होता है'
UP Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ सपा प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव की मतगणना जजों की देखरेख में कराने की मांग की है. इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में हर रोज अलग-अलग प्रत्याशियों के द्वारा अलग-अलग तरीके की मांग रखी जा रही है. देश भर में चल रहे चुनाव के दौरान सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जा रहा है. अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व में सांसद और विधायक रहे चौधरी बिजेंद्र सिंह चुनाव से लेकर अब तक कई ऐसी मांग रखी है जिससे देश भर के चुनाव में सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ है. अब चौधरी बिजेंद्र सिंह के द्वारा एक नई मांग रखी है जिसमें उनके द्वारा चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. उस पत्र को अलग-अलग माध्यम से चुनाव आयोग में भेजा गया है.
चौधरी बिजेंद्र सिंह का दावा है कि सभी तरह की मतगणना जजों की कमेटी की देखरेख में की जाती है. चौधरी बिजेंद्र सिंह ने चुनाव में जजों की टीम के सामने मत गणना कराने की मांग रखी है. उनके द्वारा कहा गया है जिस तरह से निष्पक्ष चुनाव की लोग बात कर रहे हैं ठीक उसी तरह निष्पक्ष चुनाव को धरातल पर उतारने के लिए उनके द्वारा यह मांग रखी गई है.
4 जून को होगा 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
चौधरी बिजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया उनकी लड़ाई किसी से नहीं है. पाप करने वालों से उनकी लड़ाई है निष्पक्ष चुनाव के लिए निष्पक्ष लोगों का वहां मौजूद होना अति आवश्यक है. चुनाव में जजों की मौजूदगी में मतगणना की जाए इससे बेहतर और कोई उपाय नहीं है. ज्यादातर चुनाव में यह काम किया जाता है. उनके द्वारा भी 2024 के लोकसभा चुनाव के फाइनल रिजल्ट को लेकर चुनाव आयोग से यह मांग रखी है और उनके द्वारा पत्र लिखा गया है. चौधरी बिजेंद्र सिंह द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर निष्पक्ष मतगणना के लिए जजों की टीम की मांग रखी गई है.
वही 2024 के लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ में 14 प्रत्याशियों में से फिलहाल भागदौड़ की अगर बात कही जाए तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह लगातार भाग दौड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. यही कारण है उनकी टीम भी लगातार मत गणना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरो से शिफ्ट बाईं स्विफ्ट मत पेटिकाओं को कैमरे की नजर में देखती हुई नजर आ रही है. दो शिफ्ट में मतगणना स्थल पर चौधरी बिजेंद्र सिंह के कार्यकर्ता बाकायदा ड्यूटी निभा रहे हैं. अब देखना होगा 4 जून को जनता का फैसला आएगा तो अलीगढ़ का सांसद कौन बनेगा फिलहाल सभी लोग अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: अलीगढ़ में बसों ने फुटपाथ पर दुकानों को किया तहस-नहस, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवरों को पीटा