अलीगढ़ के सराय मियां क्षेत्र में मिला 100 साल पुराना बंद मंदिर, फिर पहुंचे हिंदूवादी नेता
Aligarh News: अलीगढ़ के सराय मियां क्षेत्र में घनी मुस्लिम आबादी है. कुछ हिंदू वादियों को जानकारी मिली कि उस जगह पर काफी सालों से एक मंदिर है जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है.
UP News: अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के सराय मियां में आज गुरुवार (19 दिसंबर) को फिर एक हिंदू मंदिर मिला है. हिंदू वादियों को जब इसकी जानकारी मिली तो वह आज शाम मंदिर पर पहुंचे और उसको खुलवाया. मंदिर के अंदर शिवलिंग, नंदी और खंडित मूर्तियां भी मिली हैं. यह मंदिर कई साल पुराना बताया जा रहा है. हिंदू वादियों ने वहां पहुंचकर मंदिर के अंदर साफ सफाई भी की.
हिंदू वादियों ने बताया कि इस मंदिर पर अवैध रूप से आसपास के लोगों ने कब्जा किया हुआ है. इस दौरान वहां काफी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा, कल भी अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान में एक मंदिर मिला था जिसको हिंदू वादियों ने साफ सफाई कर पूजा अर्चना की थी.
दरअसल अलीगढ़ के सराय मियां क्षेत्र में घनी मुस्लिम आबादी है. कुछ हिंदू वादियों को जानकारी मिली कि उस जगह पर काफी सालों से एक मंदिर है जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है और जहां काफी समय से पूजा नहीं हुई. जिसके बाद आज बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी और अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग पहुंच गए और उन्होंने उस मंदिर को खोला तो देखा कि वहां पर शिवलिंग-नंदी के साथ-साथ कई सारे खंडित मूर्तियां भी थीं. हिंदू वादियों ने उसकी सफाई कर जयकारे भी लगाये.
यह माहौर समाज का मंदिर है- शकुंतला भारती
भाजपा नेत्री और पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि यह सराय मियां में यह 100 साल पुराना मंदिर है. यहां से लोग चले गए पलायन करके डर की वजह से आज देखो क्या हालत हो गई है मंदिर की. आज हमारे भगवान की यह दुर्दशा हो रही है हमारे मंदिरों की दुर्दशा हो रही है, यह माहौर समाज का मंदिर है और उसकी धर्मशाला है यह और यहां गंदगी डाली जाती है. आज ही मुझे सूचना मिली और आज ही मैं यहां पर आई हूं और मेरे बजरंग दल के भाई बंधु यहां पर हैं. मूर्तियां खंडित अवस्था में मिली गई है जो तोड़ दी गई है. हम अपने मंदिर की और धर्मशाला की रक्षा करेंगे. पूरा माहौर समाज हिंदू समाज अब इस पर काम करेगा.
बजरंग दल के महानगर सह संयोजक अंकुर शिवाजी ने बताया कि यह दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के सराय मियां स्थित बहुत प्राचीन मंदिर है. जैसे हमने कल सराय रहमान में मंदिर देखा था उसी तरह आज भी यहां पर हमें सूचना प्राप्त हुई और यहां पर हम लोग आए हैं. यहां पर हमने देखा कि यहां पर सारी मूर्तियां खंडित है. मंदिर चारों तरफ से बंद पड़ा हुआ है ताले लगे हुए हैं, उसके बाद भी सारी मूर्तियां खंडित हैं. यह सराय मियां में पड़ता है, मंदिर गंदा पड़ा हुआ है. मूर्तियां खंडित है हमने मंदिर की साफ सफाई की है जो मूर्ति खंडित थी उनको हटा दिया है और पूजा पाठ शुद्धिकरण किया है.
मंदिर पर कब्जे का आरोप बेबुनियाद
क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अकील कुरैशी ने बताया कि इस मंदिर की कहानी है कि जिस जगह पर आप खड़े हैं यहां पर कोली समाज के लोग रहते थे लगभग 20 साल पहले. जब से मैंने होश संभाला है, यहां पर कोली समाज को देखा है और हम सभी लोग प्यार से रहते थे. यह मंदिर बिल्कुल खुला हुआ था गली के लोगों ने इसकी दीवार उठाकर इसको सही कर दिया. मंदिर के सामने धर्मशाला है, मुसलमान उसकी देखभाल करता है. ताहिर ने बताया कि यह मंदिर है, यह कम से कम 50 साल से मंदिर है और 20-22 साल हो गए जो यहां पर कोली रहते थे वह आपको सही बात बताएंगे. मंदिर पर कब्जे का आरोप बेबुनियाद है.
मंदिर की साफ-सफाई करके की पूजा
इस मामले पर सीओ सिटी अभय पांडे ने बताया कि थाना देहली गेट के सराय मियां में एक मंदिर संज्ञान में आया है जिसका मंदिर में वहां पर कुछ लोग गए और वहां की साफ-सफाई करके पूजा अर्चना की गई है. पुलिस प्रशासन वहां पर सतर्क दृष्टि रखे हुए हैं, अभी तक कब्जे की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा मिलकर के सर्वे करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.