Aligarh Bus Accident News: अलीगढ़ में जहां एक ओर यातायात माह चलाने के आदेश शासन और प्रशासन के द्वारा दिए गए थे लेकिन जमीनी पटल पर यातायात नियमों का पालन आम जनता के साथ स्कूल संचालक को करना बहुत जरूरी है उसकी वजह है. नन्हे बच्चे स्कूल में अपना भविष्य संवारने के लिए जाते हैं, उनके परिजन बड़े सपने लेकर बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराते हैं, लेकिन ज्यादातर स्कूलों में मौजूद खटारा बसें हैं. जिनके चलते उनकी जिंदगी दाब पर लगी हुई रहती है. अलीगढ़ जिले में बहुत से ऐसे स्कूल हैं जिनमे खटारा बस प्रयोग में लाई जा रही है.


जिनको लेकर शासन और प्रशासन पूरे तरीके से नतमस्तक नजर आ रहा है. यही कारण है भ्रष्टाचार के आरोप आरटीओ विभाग पर कई बार लग चुके हैं. आईटीआई के माध्यम से खटारा बसों को चलाने का खुलासा भी अलीगढ़ में बताया गया था. लेकिन फिर भी शासन और प्रशासन की ओर से खटारा बसों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई. जिसके चलते हर रोज खटारा बसों में दुर्घटनाएं होती है और स्कूली बच्चों की जान दाब पर लग जाती है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर देखने को मिला है. जहां खटारा बस की स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण कई दर्जन बच्चों की जान मौत और जिंदगी से जूझ रही है.


स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ स्थित गांव बघियार के पास कृष्णा पब्लिक स्कूल का है. जहां स्कूल के बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा तब हुआ जब बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलकर गड्ढे में पलट गई.


बताया जाता है, कृष्णा पब्लिक स्कूल की यह बस उदयपुर, नगलालाला, कठैरा आलमपुर, परौली, और गोलारा जैसे इलाकों से करीब 35 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. जैसे ही बस गांव बघियार के पास पहुंची, ड्राइवर ने एक बुग्गी को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ा और स्टेयरिंग फेल हो गई. बस गड्ढे में जा गिरी.


हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बस में फंसे बच्चों को निकालकर उनकी जान बचाई. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के दौरान बच्चे बुरी तरह घबरा गए थे. हादसे में दो से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें नगलालाला निवासी राजकुमार के बेटे विष्णु और शौर्य को गंभीर चोटें आईं. शौर्य के सिर पर 12 टांके लगाए गए और पैर में आंतरिक चोटें हैं. परिजनों ने शौर्य का इलाज एक निजी अस्पताल में करवाया.


स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल
हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचे. बच्चों के सुरक्षित होने की जानकारी न मिलने पर उन्होंने स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा. प्रधानाचार्य शैलेंद्र यादव घबराए हुए नजर आए और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इससे गुस्साए परिजनों ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की एकमात्र बस बच्चों को लाने और ले जाने के लिए दो बार चक्कर लगाती है. इस वजह से ड्राइवर पर समय से पहुंचने का दबाव रहता है, जो ऐसी घटनाओं का कारण बन सकता है.घटनास्थल पर कोहराम हादसे के बाद परिजनों ने अपने बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया. कुछ बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने अपनी गाड़ियों से घर पहुंचाया. इस दौरान घायलों के परिजन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर आक्रोशित नजर आए.


इस घटना ने स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या स्कूल प्रबंधन ने बसों की समय-समय पर जांच करवाई थी? ड्राइवर के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण और बसों में उचित संसाधनों की व्यवस्था क्यों नहीं थी? ये सवाल अब प्रशासन के सामने हैं. इस हादसे ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी पर विचार करने की जरूरत को उजागर किया है. प्रशासन और स्कूलों को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि रहे.


पूरे मामले पर थाना इंचार्ज विजयगढ़ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया बस की दुर्घटना होने की सूचना मिली थी जिसमें कुछ बच्चों को उनके परिजन साथ ले गए हैं. कुछ घायल बच्चों को स्कूल के अध्यापकों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी बच्चों की हालत सामान्य है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है किसी के द्वारा किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है.


यह भी पढ़ें- उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होंगे मतदान और किस दिन आएंगे रिजल्ट