Aligarh News: अलीगढ़ की उप जिलाधिकारी महिमा सिंह राजपूत अक्सर अपने एक्शन को लेकर सुर्खियों में रहती है. पिछले दिनों वे मिलावटखोरों पर कार्रवाई कोलेकर चर्चा में आई थी और अब वो खास अभियान समाधान दिवस को लेकर सुर्खियों में आ गईं है. इस कार्यक्रम में एक किसान के द्वारा खाद बीज बेचने वाले की शिकायत की थी, जिसके वो खुद ही तत्काल कार्रवाई के लिए निकल गईं. किसान का शिकायत पत्र लेकर वो मौके पर पहुंची और छापेमारी की. 


पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील खैर का है. जहां उपजिलाधिकारी खैर महिमा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायत सुनी जा रही थी. इस दौरान ग्राम इस्माइलपुर निवासी मुकेश कुमार ने शिकायत की खाद-बीज वाले दुकानदारों द्वारा उनको गलत दवा दी गई, जिससे उनकी फसल बर्बाद हो गई. जिसके बाद एडीएम ने खुद गणेश खाद बीज भंडार पर छापेमारी की और वहां से अटराजीन 50 प्रतिशत, डब्लूपी का नमूना किसान की उपस्थिति में लिया. 


किसान की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई
प्रतिष्ठान पर स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड एवं कृषकों को दी जाने वाली कैश मेमो की भी जांच की गई. दुकान मालिक रुपेश गुप्ता ने बताया कि अटराजीन 50 प्रतिशत की 100 किलोग्राम मात्रा प्राप्त हुई थी जिसमें से लगभग 97 किलोग्राम की बिक्री हो चुकी है. दुकान से 15-20 किसानों ने अटराजीन ख़रीदा और उनकी रसीद की कॉपी ली. जिससे यह जानकारी प्राप्त की जा सके कि शिकायतकर्ता की तरह उनके खेत पर भी कोई नुकसान हुआ अथवा नहीं.


एसडीएम ने शिकायतकर्ता मुकेश कुमार को आश्वस्त किया कि अटराजीन 50 प्रतिशत नमूने के परिणाम यदि प्रयोगशाला से आधोमानक पाये जाते है तो प्रतिष्ठान पर कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा के तहत वाद दाखिल करते हुए लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा और केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इसके उपरान्त एसडीएम द्वारा जट्टारी स्थित शर्मा फर्टिलाइजर लाइसेंस का निरीक्षण किया गया, जहां प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा पीओएस मशीन ना चलने की बात की गई. 


एसडीएम के निर्देश पर जब यूरिया फर्टिलाइजर की बोरी की जांच की गई तो स्टॉक रजिस्टर पर 286 बोरी, स्टॉक बोर्ड पर 340 बोरी एवं मौके पर 193 बोरी पायी गई. जिसके बाद दुकान मालिक कपिल शर्मा ने पीओएस से वितरण ना हो पाने के कारण बोरी में अनियमितता की बात को स्वीकार कर लिया. एसडीएम ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


जया बच्चन और जगदीप धनखड़ की बहस पर जयंत चौधरी ने उठाए सवाल, सदन में कर दी बड़ी मांग