UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के इगलास (Iglas) थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर करीब 60 लाख रुपए की 18 हजार लीटर अवैध शराब (Illegal Liquor) को नष्ट कराया है. कोर्ट से मामले निस्तारित होने के बाद मालखाना में जमा शराब को गड्ढा खोद कर दबा दिया गया. थाने में अवैध शराब के मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया गया. निस्तारण की कार्रवाई के दौरान सीओ राघवेंद्र सिंह, एसडीएम (SDM) अनिल कटियार और कोतवाल रिपुदमन सिंह भी मौजूद रहे.


अवैध शराब पर कार्रवाई
दरअसल, थाने में काफी समय से 179 मामलों से संबंधित अवैध शराब मालखाना में रखी हुई थी. मामलों के निस्तारण के संबंध में न्यायालय ने आदेश जारी किए थे. इसके बाद गुरुवार को अधिकारियों की मौजूदगी में थाने के पास ही एक खाली जगह पर बड़ा गड्ढा खोदकर शराब को दबा दिया गया. इस कार्रवाई पर सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि निस्तारण की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये है. अवैध शराब नष्ट करने से पहले प्लास्टिक की बोतलों की शराब को जलाकर नष्ट किया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान कांच की बोतलों को जेसीबी से तोड़ा गया.


UP Politics: यूपी सरकार के मंत्री से बंद कमरे में मिले ओम प्रकाश राजभर, सपा गठबंधन पर उठे सवाल


कोर्ट का सख्त रवैया
आग को फायर बिग्रेड के कर्मियों ने बुझाया. इसके बाद शराब को गड्ढे में दबाया गया. इगलास कोतवाली पुलिस ने 18 हजार लीटर जब्त शराब को नष्ट कराया. बता दें कि न्यायालय और यूपी सरकार पिछले काफी दिनों से जहरीली शराब से होने वाली मौतों को देखते हुए सख्त कदम उठा रही है. जिसके बाद सरकार ने आदेश दिया था कि बिना खाद्य विभाग के लाइसेंस के शराब नहीं बिक पाएगी. शराब की सभी दुकानों को इसके लिए लाइसेंस लेना जरुरी हो गया है. यूपी सरकार ने ये कदम जहरीली शराब से होने वाली मौतों को रोकने के तौर पर देखा जा रहा था.


ये भी पढ़ें-


Lakhimpur Kheri Case: आज लखीमपुर जाएंगे किसान नेता राकेश टिकैत, किसानों के 'अगले कदम' पर होगी चर्चा