Aligarh News: अलीगढ़ जिले में फेरों के बाद जब दूल्‍हे ने कन्यादान के लिए अपने हाथों की उंगलियों को आगे बढ़ाया तो दुल्‍हन उसके हाथों की कटी हुई उंगलियां देख कन्यादान से उठ गई. दुल्हन ने दूल्हे पक्ष के लोगों पर धोखा देने का आरोप लगाया है. दूल्हे की उंगली कटी देख दुल्‍हन ने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद दूल्हा बारातियों के साथ अपने घर लौट गया.


दुल्हन के दूल्हे संग शादी करने के इनकार के बाद शादी में खलल पड़ गया. शादी में खलल पड़ने के दौरान लड़की पक्ष में शादी कराने वाले दोनों बिचौलियों होतीलाल और नेम सिंह को दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी में हंगामा करते हुए बंधक बना लिया. बिचौलियों का बंधक बनाए जाने के दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने बिचौलियों के ऊपर दुल्हन की धोखेबाजी से शादी करने का आरोप लगाया गया. दुल्हन पक्ष के लोगों द्वारा बिचौलियों को शादी में बंधक बनाए जाने की सूचना पुलिस को दी गई. बारात को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.


जानिए दुल्हन ने क्या कहा


दुल्हन का कहना है कि वह इस दूल्हे के साथ शादी नहीं करना चाहती है. क्योंकि दूल्हे के हाथों की उंगलियां कटी हुई है. दुल्हन ने कहा कि बिचौलिए सहित दूल्हे ने उसको धोखे में रखकर उसके साथ शादी की है. दुल्हन का आरोप है कि शादी में मौजूद बारातियों सहित दूल्हे ने उसको धोखे में रखा है. वहीं, बिचौलिए नेम सिंह का आरोप है कि उसके द्वारा ही दूल्हे और दुल्हन का रिश्ता तय कराया गया था. दूल्हे विकास के हाथों की उंगलियां कटी होने के चलते दुल्हन की शादी होने के बाद भी शादी टूट गई है. उसका आरोप है कि लड़के वालों के द्वारा उसको दूल्हे के हाथों की कटी हुई उंगलियों के बारे में नहीं बताया गया था. दूल्हे की उंगली कटी होने पर दुल्हन ने उसके साथ शादी इनकार करते हुए विदा होने से मना कर दिया.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: दिलचस्प हुई यूपी की सियासत, चाचा शिवपाल यादव से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव


Gorakhpur News: कोरिया में बैठे भतीजे ने गोरखपुर में करा दी NRI चाची की हत्‍या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा