Shivpal Singh Yadav Aligarh Visit: अलीगढ़ (Aligarh) में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि एक बेटी का कार्यक्रम था, वो उसमें भाग लेने आए थे. शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी चुनाव (UP Election) को लेकर तैयारी पूरी है. 75 जिलों में संगठन तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि समान विचारधारा के लोग या जितनी भी पार्टियां हैं सभी एक होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हटाने का प्रयास करें.
हर तबके का वोट हमारे साथ है
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हर तबके का वोट हमारे साथ है यादव भी हैं, मुसलमान भी हैं. उन्होंने कहा कि सपा क्यों हारी आप उनसे पूछिए. अगर समाजवादी पार्टी हमको साथ लेकर के चलती तो 2017 में एक प्रदेश में नहीं कम से कम तीन प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होती, साइकिल की सरकार होती.
बदले की भावना से हो रहा है काम
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बदले की भावना से काम हो रहा है. प्रदेश में ये सरकार इकबाल खो चुकी है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. कानून व्यवस्था के साथ-साथ महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. सभी वर्ग के लोग इस सरकार से परेशान हैं. सभी लोग भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहते हैं. 'अब्बा जान', 'चाचा जान' ये सब शब्द सम्मान सूचक शब्द हैं, किसी को भी मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: